रांची(RANCHI): राज्यसभा सांसद धीरज साहू से जुड़े कई ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा करोड़ों रुपए मिले थे.आयकर विभाग की छापेमारी में तीन सौ करोड़ रुपये मिलने की बात सामने आई है. अब इस मामले को भाजपा सियासी मुद्दा बना कर सरकार को घेरने में लग गई है.पहले प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर निशाना साधा. तो दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अब इस पैसे का लिंक सरकार से जोड़ रही है.
इंडिया गठबंधन से जुड़े लोगों का है पैसा
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता राज्यसभा सांसद के ठिकानों पर अब तक तीन सौ करोड़ रुपये मिले है.यह पैसा अकेला धीरज साहू का नहीं बल्कि इंडिया गठबंधन का है.कांग्रेस का जुड़ाव भ्रष्टाचार से रहा है.झारखंड में भी ED की कार्रवाई हुई तो करोड़ो रूपये बरामद किए गए. जानकारी मिली है कि झारखंड के मुख्यमंत्री का भी पैसा राज्य से बाहर मौजूद है, यह पैसा अब सब बाहर निकल रहा है. इंडीया गठबंधन के नेताओं ने नामी बेनामी संपत्ति जमा कर रखी है.यहां तक कि सोना खरीद कर जमीन में गाड़ने का काम किया है.
ईडी और सीबीआई करेंगी जांच
जब कार्रवाई होती है तो भाजपा पर केंद्रीय ऐजेंसी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाते है. लेकिन जिस तरह से पैसा निकल रहा है. इनके भ्र्ष्टाचार को उजागर करने के लिए काफी है. यह पैसा का लगाव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी है. भाजपा मांग कर रही है कि इस पूरे प्रकरण की जांच ED और CBI से की जाए. साथ ही धीरज साहू की गिरफ्तारी हो.इसके बाद पूछताछ में यह सांमने आएगा कि आखिर इस पैसे के खेल में कौन -कौन लोग और शामिल है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन खुद को कानून से उपर समझतें है. ED के दिए पांच- पांच समन के बाद वह दफ्तर में पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे.जब झारखंड में ED की दबिश देखी गई तो झारखंड से बाहर ओडिसा छत्तीसगढ़, बिहार और अन्य राज्य पैसा भेजा गया.इससे साफ हो गया कि झारखंड में किस तरह की लूट मची है.
सड़क से सदन तक आवाज उठाएगी भाजपा की सरकार
अब इस मुद्दे को लेकर झारखंड में भाजपा एक बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. राजधानी से लेकर गांव तक इस सरकार के भर्ष्टाचार को उजागर करने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि सड़क से सदन तक इस सरकार को घेरने का काम करेंगे.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+