Khagaria- अलौली थाना क्षेत्र के लड़ही गांव में शादी का बासी खाने से 50 महादलित बच्चों की तबीयत खराब और छह बच्चों की स्थिति नाजुक होने की खबर आयी है. खबर फैलते ही चारों तरफ अफरातफरी मच गयी. तत्काल सभी बच्चों को अलौली पीएचसी में भर्ती करवाया गया.
समारोह सम्पन्न होने के बाद बासी खाने को गांव में बांटा गया
बताया जा रहा है कि लड़ही गांव में ही युगेश्वर सदा के बेटे की कल शादी थी. शादी समारोह में बारातियों और गांव वालों को खिलाने के लिए काफी मात्रा में मूर्गा और चावल बनाया गया था, सुबह सुबह इस बासी खाने को महादलित परिवारों के बीच बांट दिया गया, लेकिन जैसे-जैसे बच्चों ने यह मुर्गा चावल खाया, उनकी तबीयत खराब होने लगी.
सभी बच्चों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत
उनके पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत होने लगी. जिसके बाद गांव वाले सतर्क हुए, जैसे ही यह खबर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मिली, और तत्काल सभी बच्चों को अलौली पीएमसीएच ले जाया गया, हालांकि सभी बीमार बच्चों का इलाज चल रहा है, लेकिन छह बच्चों की तबीयत नाजूक बतायी जा रही है. पीएमसीएच के बाहर परिजनों की भीड़ लगी हुई है. चिकिस्तकों का दावा है कि सभी बच्चे फूड प्वाइजनिंग के शिकार हैं, इनकी चिकित्सा की जा रही है. सदर एसडीओ अमित अनुराग ने बताया कि महादलित बस्ती में बच्चों के बीमार पड़ने की खबर उन्हे भी मिली है, मामले की जांच के लिए टीम भेज दी गयी है.
गंभीर रुप से बीमार बच्चों को किया जा सकता है रेफर
हालांकि जिन बच्चों की स्थिति नाजूक बतायी जा रही है, उसको लेकर क्या तैयारियां की जा रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, चर्चा है कि इन गंभीर रुप से बीमार बच्चों को उचित इलाज के लिए बाहर भेजा जा सकता है.
4+