पटना(PATNA)-बसपा कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए राजगीर पहुंचे राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने दावा किया है कि 2024 में भाजपा की वापसी की नामुमकिन है. तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किये जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए रामजी गौतम ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से देश में हर दिन किसी ना किसी के खिलाफ चार्जशीट होता ही रहता है, चुनाव के पहले विपक्षी दलों पर दवाब बनाने का भाजपा का नया पैंतरा है, लेकिन जनता सब समझ रही है, इन हरकतों से भाजपा को कुछ भी हासिल नहीं होने वाला, जनता उचित वक्त का इंतजार कर रही है, और वह समय अब बेहद करीब है.
हर विधान सभा में बसपा उतारेगी अपना प्रत्याशी
बिहार में बसपा की तैयारियों पर रामजी गौतम ने कहा कि हम हर सीट पर मुकाबला करेंगे, हमारे कार्यकर्ता हर सीट पर अपनी तैयारियों में जुटे हैं, इसी तैयारियों के मद्देनजर राजगीर में तीन दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. विपक्ष की एकजुटता से जुड़े सवालों को टालते हुए उन्होंने कहा कि हमारा अगला कदम क्या होगा, यह बहन मायावती तय करेंगी. फिलहाल हमारी तैयारी पूरे देश में बसपा को मजबूती प्रदान की है.
गद्दारों के साथ जनता खड़ी नहीं होती
महाराष्ट्र की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा किसी भी पार्टी से कुछ चेहरों के निकल जाने से पार्टी पर उसका कोई खास असर नहीं होता, जनता पार्टी के पीछे चलती है, उसकी नीतियों का अनुशरण करती है, वह किसी चेहरे के पीछे नहीं भागती. हर पार्टी का अपना एक आधार मतदाता होता है, ठीक वही हालत रांकपा की भी है, महाराष्ट्र की जनता शरद पवार को अपना नेता मानती है, अजित पवार को नहीं. पार्टी से गद्दारी करने वालों को जनता कभी माफ नहीं करती.
4+