Ranchi:-गांडेय उपचुनाव के नतीजों से झारखंड की सियासत और झामुमो के अंदर जिस नये शक्ति केन्द्र के उदय के दावे किये जा रहा थें. अब उसकी झलक मिलने की शुरुआत हो चुकी है. जहां सत्ता पक्ष हो या विपक्ष, लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन के वक्त कुछ एक हजार की भीड़ जुटाने में भी दम फूलता नजर आता है. वहीं कल्पना सोरेन के नामांकन के वक्त गिरिडीह में करीबन दो लाख समर्थकों को जुटने का दावा किया रहा है. यानि नामांकन के साथ ही जीत की अनौपाचारिक घोषणा की जायेगी. इस बात का एलान किया जायेगा कि जायेगा चार जून को जो नतीजे क्या आने वाले हैं, यह उसकी झांकी है. गांडेय विधान सभा से पूर्व विधायक सरफराज अहमद, जिन्होंने कल्पना सोरेन को विधान सभा में इंट्री के लिए अपना इस्तीफा सौंपा था, दावा करते हैं कि उन्हे राज्यसभा भेज कर झामुमो मोर्चे ने यह साबित कर दिया है कि अल्पसंख्यक समाज का सियासी-सामाजिक हिस्सेदारी झामुमो की प्राथमिकता है. अब अल्पसंख्यक समाज भी इसी उत्साह के साथ कल्पना सोरेन के साथ खड़ा नजर आयेगा. और इसकी झलक नामांकन के बाद पिपरवा टांड़ खेल में मैदान में देखने को मिलेगा, जहां करीबन दो लाख लोग कल्पना सोरेन को जीत का आशीर्वाद प्रदान करेगा.
संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो
अपने सोशल मीडिया साइट पर कल्पना सोरने लिखती है कि आंदोलन, संघर्ष और शहादत से बने विशाल वृक्ष का नाम है झामुमो, झारखण्डवासियों के हक-अधिकार के लिए अंतिम सांस तक लड़ने वाले संघर्ष का नाम है झामुमो, झारखण्ड मुक्ति मोर्चा अध्यक्ष आदरणीय बाबा दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी द्वारा मुझे गांडेय विधानसभा उपचुनाव लड़ने का निर्देश दिया गया है. उपचुनाव हेतु झामुमो के तीर-कमान की शक्ति के साथ कल नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व आज आदरणीय बाबा, मां और दीदी का आशीर्वाद लिया. झारखण्डी अस्मिता की रक्षा करने वाले सच्चे सिपाही हेमन्त जी की जीवन संगिनी, मैं, कल्पना मुर्मू सोरेन, झामुमो की सिपाही के रूप में झारखण्ड और गांडेय विधानसभा की जनता के हक-अधिकार के लिए जीवनपर्यंत कार्य करती रहूंगी। आप सभी के स्नेह और आशीर्वाद के साथ आने वाले वक्त में गांडेय विधानसभा की तस्वीर बदली जाएगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
अभी जेल में ही गुजरेगी आईएस पूजा सिंघल की रात, सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम झटका, जमानत से इंकार
देश को पहला दलित पीएम! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
LS 2024 Koderma: जयप्रकाश वर्मा के दौरे तेज! संकट में लाल झंडा या मुश्किल में अन्नपूर्णा
Election 2024 : हजारीबाग में कुड़मी-कुशवाहा किसके साथ! भाजपा पर संकट या जेपी पटेल के अरमानों पर पानी
झारखंड की इन छह सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, भाजपा का संकट खत्म या कहानी अभी बाकी है
दो सवर्ण चेहरों के बीच चतरा में नागमणि की इंट्री! पिछड़े-दलित मतदाताओं के सामने एक विकल्प
4+