Ranchi :मनरेगा घोटाला में 11 मई 2022 से जेल में बंद आईएस पूजा सिंघल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. करीबन 585 दिन जेल में गुजारने के बावजूद भी पूजा सिंघल के लिए जेल से मुक्ति का रास्ता निकलता नहीं नजर नहीं आ रहा. पूजा सिंघल ने अपने गिरते स्वास्थ्य का हवाला देते हुए देश की सबसे बड़ी अदालत से जमानत की गुहार लगायी थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से हलफनामें की मांग की थी. इसके साथ ही इस बात की भी जानकारी मांगी थी कि पूजा सिंघल ने कितने दिन जेल की कालकोठरी में और कितने दिन अस्पताल में बिताया, ईडी की ओर से बताया कि पूजा सिंघल अब तक महज 231 दिन जेल के अंदर और 303 दिन अस्पताल में गुजारी है. पूजा सिंघल को अस्पताल परिसर में चहलकदमी करते भी देखा जाता है, फिलहाल उनका स्वास्थ्य ठीक है, और इस आधार पर उन्हे जमानत प्रदान करना उचित प्रतीत नहीं होता, जिसके बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल की मांग को खारिज कर दिया.
रधुवर दास शासन काल में खूंटी जिले में मनरेगा घोटाला का आरोप
याद रहे कि पूजा सिंघल पर रधुवर दास शासन काल में खूंटी जिले में मनरेगा घोटाला का आरोप है, इसी आरोप में ईडी ने 11 मई 2022 को उनकी गिरफ्तारी की थी, इसके पहले ईडी ने पूजा सिंघल से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए करीबन 20 करोड़ की राशी जब्त किया था. यह राशी उनके पति अभिषेख झा के सीए सुमन कुमार के आवास से प्राप्त किया गया था. जिसके बाद से पूजा सिंघल बिरसा केन्द्रीय कारागार रांची में बंद है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
देश को पहला दलित पीएम! कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रायबरेली से चुनाव लड़ने की चर्चा तेज
LS 2024 Koderma: जयप्रकाश वर्मा के दौरे तेज! संकट में लाल झंडा या मुश्किल में अन्नपूर्णा
Election 2024 : हजारीबाग में कुड़मी-कुशवाहा किसके साथ! भाजपा पर संकट या जेपी पटेल के अरमानों पर पानी
झारखंड की इन छह सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबले के आसार, भाजपा का संकट खत्म या कहानी अभी बाकी है
दो सवर्ण चेहरों के बीच चतरा में नागमणि की इंट्री! पिछड़े-दलित मतदाताओं के सामने एक विकल्प!
भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो पर सड़क हड़पने का आरोप! राजभवन और सीएम चंपाई से कार्रवाई
4+