Ranchi- भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बाबूलाल की संकल्प यात्रा के समापन के अवसर पर हेमंत सरकार को निशाने पर लेते हुए राशन से लेकर बालू तक की लूट का बड़ा आरोप लगाया है. जेपी ने दावा किया है कि राज्य की हेमंत सरकार में चारो तरफ सिर्फ लूट ही लूट है. कहीं बालू लूटा जा रहा है, तो कहीं गरीबों का राशन लूटा जा रहा है, सत्ता के दलाल शराब की लूट कर रहे है, कोई भी ऐसा विभाग नहीं है, जहां लूट नहीं मची हो. लेकिन बात आदिवासी मूलवासी की होती है, दावा आदिवासियों के कल्याण का किया जाता है.
गरीबों के अनाज पर हेमंत का डाका! संकल्प यात्रा के समापन पर जेपी नड्डा का बड़ा हमला
लेकिन यह पीएम मोदी का आदिवासी समाज के प्रति समर्पण है कि आदिवासी समाज को चिह्नित करते हुए जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है. जिस झारखंड की स्थापना पूर्व पीएम अटल बिहारी के हाथों किया गया, उस झारखंड के बारे में दावा किया जाता है कि यह उनके संघर्षों का परिणाम है. जबकि पीएम मोदी ज्यादा आदिवासियों को सुख दुख को समझने वाला आज कोई नहीं है. यदि हेमंत सोरेन की सरकार में वाकई आदिवासी समाज के प्रति चिंता और सम्मान होता तो आदिवासियों के धर्मांतरण पर चुप्पी नहीं साधा जाता. हेमंत सोरेन की सरकार की चिंता सिर्फ वोट पाने की है, और यह सरकार वोट के लिए कुछ भी कर सकती है, किसी भी सीमा तक जा सकती है. लेकिन भाजपा आदिवासी समाज का वास्तविक उत्थान चाहती है, उनकी जिंदगी में बदलाव चाहती है. और राज्य की जनता को इस हकीकत का ज्ञान हो चुका है, आने वाले दिनों जैसे ही विधान सभा का चुनाव होता है, इस सरकार का जाना तय है. जेपी नड्डा ने सीएम हेमंत को निशाने पर लेते हुए कहा कि यदि उन्हे लगता है कि ईडी और सीबीआई गलत है तो वह कोर्ट का दरवाजा क्यों नहीं खटखटकाते, बार बार कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बावजूद उन्हे हासिल क्या हुआ. आखिर क्या कारण है कि वह जांच एजेंसियों का सामना नहीं कर बार बार समय की मांग कर रहे हैं.
4+