Ranchi- झारखंड के दूसरे और देश के पांचवें चरण के तहत चतरा, हजारीबाग और कोडरमा में शाम पांच बजे तक कुल फीसदी मतदान 61 फीसदी मतदान की खबर है, चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार चतरा में-60, हजारीबाग- 63, और कोडरमा में 61 फीसदी मतदान की खबर है, जबकि गांडेय उपचुनाव जहां से पूर्व सीएम हेमंत की पत्नी और झारखंड में इंडिया गठबंधन का स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन मैदान में हैं, 66 फीसदी मतदान की खबर है. हालांकि अभी भी कई मतदान केन्द्रों पर लाईन लगी हुई है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान के लिए लाइन में लगे लोगों को मतदान संपन्न करवाने के बाद भी मतदान की प्रक्रिया पूरी होती है.
देर शाम जारी होगा अंतिम आंकड़ा
हालांकि अभी यह अंतिम आंकड़ा नहीं है, देर रात तक चुनाव आयोग अंतिम आंकड़ा जारी कर सकता है, चतरा हजारीबाग और कोडरमा में मतदान के साथ ही झारखंड के सात लोकसभा में मतदान संपन्न हो गया, अब 25 मई को गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में मतदान होना है.
जीत हार के दावे
इस बीच कल्पना सोरेन सहित तमाम विपक्षी नेताओं ने झारखंड की सभी 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत का दावा किया है, दूसरी ओर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित दूसरे नेताओं एक बार फिर से 2019 का रिकार्ड दुहराने का दावा किया है, देखना होगा कि चार मई तो किसके दावे में कितना दम नजर आता है. फिलहाल अभी गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, राजमहल, दुमका और गोड्डा संसदीय सीट पर मतदान होना बाकी है.
4+