जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : जमशेदपुर के एमजीएम थाना अंतर्गत एनएच 33 पर गुरूवार देर रात एक सड़क दुर्घटना में एक साथ तीन की मौत हो गई और एक लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. बता दें कि एक बाइक में चार युवक सवार होकर बालीगुमा क्षेत्र के पास से गुज़र रहे थे. तभी अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. घटना में चारों युवक घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने वाइक जब्त कर मामले की जांच में दुट गई.
ट्रैफिक नियम की उड़ी धज्जी
जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर चारो दोस्त भिलाई पहाड़ी की ओर से डिमना चौक की ओर आ रहे थे. बालीगुमा के पास सड़क किनारे खड़ी ट्रक में बाइक जा घुसी. जिससे तीन की मौत हो गई. हांलाकि मौत किसी की भी हो, दुखद ही होती है. लेकिन ऐसी दुर्घटनओं से यह बात सामने आती है कि आज के युवा अपनी जिंदगी की कीमत नहीं समझते. न ही वे ट्रैफिक नियमों का पालन करने में विश्वास रखते है. जवानी की जोश इनपर इस कदर हावी होती है कि ये लोग अपनी जान ताक पर रख कर गाड़ी चलाते हैं.
रिपोर्ट : रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+