Ranchi- अपने विवादित बयान के कारण हमेशा से सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेसी विधायक इरफान अंसारी ने एक और बम फोड़ा है, इस बार उनके निशाने पर भाजपा के बड़े या छोटे नेता नहीं होकर भाजपा शासित राज्य का कोई सीएम है.
इरफान के निशाने शिवराज सिंह चौहान!
हालांकि इरफान अंसारी ने अपने बयान में किसी भाजपा सीएम का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनका इशारा कहीं और नहीं होकर पेशाब कांड के कारण सुर्खियों में आने वाले मध्यप्रदेश का सीएम शिवराज सिंह चौहान की ओर प्रतीत होता है.
इरफान अंसारी ने खोया संयम
दरअसल मणिपुर की घटना पर अपना आक्रोश व्यक्त करते-करते इरफान ने अपना संयम खो दिया और भावावेश में ऐसे शब्दों का प्रयोग कर गयें, जिसका प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए था. पेशाब कांड के पीड़ित के प्रति अपनी सहानुभूति और घटना पर अपना आक्रोश प्रकट करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा शासित राज्य में एक आदिवासी के चेहरे पर पेशाब किया गया, और बाद में उसकी आरती उतार कर मामले को रफा दभा करने की कोशिश की गयी, उससे भाजपा की सामंती मानसिकता ही सामने आती है.
क्या उस हालत में माफ करेगी भाजपा
लेकिन यदि कोई आदिवासी उसी तरीके भाजपा के किसी सीएम पर पेशाब कर दे तो क्या भाजपा उसे माफ कर पायेगी. किसी के चेहरे पर पेशाब करवाना और बाद में उसकी आरती उतारना भाजपा की आदिवासी दलित और पिछड़ा विरोधी सोच को ही उजागर करता है, हिंदू मुसलमान का खेल खत्म होता देख भाजपा अब आदिवासियों को निशाना बना रही है, उनके मान सम्मान से खेल रही है. आज मध्य प्रदेश से मणिपुर तक भाजपा के निशाने पर आदिवासी ही नजर आता है, कहीं उसके चेहरे पर पेशाब किया जा रहा है, तो कहीं उसकी बेटियों को नग्न कर परेड करवाया जा रहा है, उनका सार्वजिनक बलात्कार किया जा रहा है.
दलित आदिवासियों को अकेला समझने की भूल नहीं करे भाजपा
इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा आदिवासियों को अकेला समझने की भूल नहीं करें. आदिवासी को गैर आदिवासियों से, दलितों को आदिवासियों से, आदिवासियों को मुसलमानों से, तो कभी पिछड़ों को मुसलमानों से लड़वाने का खतरनाक साजिश बंद करे. हिंदू मुसलान का जहर समाज में घोल कर भी जब उसका काम नहीं चला तो अब वह समाज का सबसे कमजोर तबका आदिवासियों को निशाना बना कर वोट की फसल काटना चाह रही है. लेकिन जब तक इरफान अंसारी जिंदा है भाजपा इस फसल काटने में कामयाब नहीं होने वाली है. आज भी मैं आदिवासियों का सबसे भरोसा चेहरा हूं, हर दुख दर्द मे उनके साथ खड़ा हूं.
4+