Ranchi- झारखंड का महान सपूत, आदिवासी-मूलवासियों की आवाज स्वर्गीय टाईगर जगरनाथ को डुमरी विधानसभा उपचुनाव में जीत के साथ श्रद्धांजलि दी जायेगी, इस बार यह जीत और भी बड़े मार्जिन से होगी, किसी कारण से पहले जो भी अपने महान सपूत को वोट नहीं देते रहे हैं, इस बार वह भी नहीं चुकेंगे और इस जीत के फासले को दुगना करेंगे. इंडिया गठबंधन की ओर से सीएम आवास पर डुमरी विधान सभा के लिए बनायी जा रही रणनीति का कुल यही लब्बोलुबाव था.
इस अवसर जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने इस बात का दावा भी किया कि जिन लोगों ने पिछले चुनाव में भाजपा और आजसू के पक्ष में मतदान किया थ, इस बार वे लोग भी टाईगर जगरनाथ को श्रद्धांजलि देने जा रहे हैं, लगभग यही बात झामुमो सांसद विजय हांसदा और कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह भी दुहराते हुए देखे गयें.
पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की असामयिक मौत के बाद खाली हुई डुमरी विधान सभा की सीट
यहां याद रहे कि डुमरी विधान सभा की सीट पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की असामयिक मौत के बाद खाली हुई है, नामांकन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है, जबकि पांच सितम्बर को मतदान किया जाना है, हालांकि अब तक यह जानकारी सामने नहीं आयी है कि इंडिया गठबंधन की ओर से प्रत्याशी कौन होगा, लेकिन माना जा रहा कि जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देबी को उम्मीदवार बनाया जा सकता है, बेबी देवी अभी हेमंत सरकार में मंत्री हैं, जबकि भाजपा आजसू गठबंधन की ओर से यशोदा देवी के उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा है.
यदि हम पुराने इतिहास पर नजर डाले तो पिछले विधान सभा चुनाव में झामुमो को यहां लगभग 71 हजार वोट मिले थें, जबकि भाजपा आजसू गठबंधन को करीबन करीबन 36-36 हजार मत मिले थें, इस प्रकार यदि भाजपा और आजसू को मिले मतों को मिला दिया जाय तो यह मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. हालांकि एक सच्चाई यह भी है कि जगरनाथ महतो की मौत के बाद उनके पक्ष में सहानुभूति की लहर है. जिसका लाभ इंडिया गठबंधन को मिल सकता है.
रामगढ़ की हार के बाद डुमरी में फतह हासिल करना झामुमो गठबंधन के लिए बड़ी चुनौती
हालांकि इस मुकाबले का अंजाम क्या होगा, इसके लिए हमें 7 सितम्बर तक इंतजार करना होगा, लेकिन इतना साफ है कि डुमरी विधान सभा के चुनाव परिणाम को हेमंत सरकार के खिलाफ एक प्रकार का जनमत सर्वेक्षण भी मान जायेगा, यदि रामगढ़ उपचुनाव के बाद डुमरी भी हाथ से निकलता है तो इसे झामुमो महागठबंधन के लिए बड़ा झटका माना जायेगा.
4+