टीएनपी डेस्क (TNP DESK): इंडिया गठबंधन की मुम्बई बैठक से सीएम नीतीश कुमार ने इस बात को एक बार फिर से दुहराया है कि अभी जो केन्द्र की सत्ता पर काबिज हैं, 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी वापसी नहीं होने वाली है. उनकी विदाई तय है, और हम सत्ता में आने वाले हैं, यहां चेहरे की कोई लड़ाई नहीं है, सवाल सिर्फ हिन्दुस्तान को बचाने का है, इस देश का इतिहास, आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द को बचाने का है. हम यह जानते हैं कि आने वाले दिनों में एक बार फिर से हिन्दू मुसलमान का राग अलाप कर हमारे सामाजिक ताने वाने को बिखरने की कोशिश की जायेगी, लेकिन हमें इससे सावधान रहना होगा.
कलमगारों को वापस मिलगी उनकी स्वतंत्रता
मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि आप किन बंदिशों का सामना कर रहे हैं, हमें यह मालूम है, लेकिन जैसे ही इनकी सत्ता से विदाई होगी, आप कलमगार अपनी कलम का स्वतंत्र इस्तेमाल के लिये स्वतंत्र होंगे, आपको पहले की तरह निर्भिक और निष्पक्ष होकर चीजों को लिखने की स्वतंत्रता होगी, आज की हालत यह है कि होता कुछ नहीं है, लेकिन दिखता सब ओर है, और विभिन्न राज्यों में वहां की सरकारों के द्वारा जो एक से एक बेहतर काम किये जा रहे हैं, आज उसे मीडिया में जगह नहीं मिलती, इसमें दोष आपका नहीं है, हम जानते हैं कि आप ही इससे मुक्ति चाहते हैं, एक कलमगार की ताकत उसकी निर्भिकता होती है, लेकिन इस दौर में वह निर्भिकता ही आप से छीन ली गयी है, और एक विशेष तरह की खबरों को लिखने के लिए बाध्य किया गया है.
हालांकि इस बीच लोगों की नजर संयोजक पद की घोषणा पर लगी हुई थी, लेकिन आज उसकी घोषणा को टाल दिया गया, और इसके बदले में 13 सदस्यीय कमेटी की घोषणा कर दी गयी.
किस किस को मिली जगह
13 सदस्यीय इस कमेटी में वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), एम के स्टालिन (डीएमके), संजय राउत (शिव सेना), तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस),राघव चड्ढा (आप) जावेद अली (एसपी) लल्लन सिंह( जदयू) हेमंत सोरेन(झामुमो) डी राजा (सीपीआई) उमर अब्दुल्लाह (नेशनल कांन्फ्रेंस) महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) को जगह मिली है. हालांकि अब तक संयोजक के नाम की घोषणा नहीं हुई है, माना जा रहा है कि अभी उस पर चर्चा जारी है, हालांकि कई नामों पर विचार किये जाने की खबर भी सामने आयी है, उसमें एक सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे का नाम भी शामिल है. ध्यान रहे कि सीएम नीतीश और मल्लिकार्जून खड़गे दोनों का नाम इस सूची में शामिल नहीं है, माना जा रहा है कि इन दोनों में किसी एक को संयोजक और दूसरे को पीएम फेस के रुप में सामने लाया जा सकता है.
4+