रांची(RANCHI)- इंडिया गठबंधन के मुम्बई बैठक का आज दूसरा दिन है, दो दिनों की गहन मंथन के बाद गठबंधन का सुचारु संचालन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर 13 सदस्यीय एक को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनानी की खबर सामने आयी है, अब यह को-ऑर्डिनेशन कमेटी ही पूरे देश में गठबंधन की गतिविधियों का संचालन करेगा और सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान की दिशा में निर्णय लेगा.
बहुत जल्द होगा संयुक्त रैलियों का आगाज
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहुत जल्द ही पूरे देश में इंडिया गठबंधन की ओर से संयुक्त रुप से रैलियों का आगाज कर दिया जायेगा, इसका अपना लोगो और झंडा भी होगा. इंडिया गठबंधन का स्वतंत्र मीडिया प्रवक्ता की भी घोषणा की जायेगी. इसके साथ ही इंडिया का अपना संयुक्त सचिवालय होगा, जहां से इस को-ऑर्डिनेशन कमेटी के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में आने वाली चुनौतियों के समाधान के लिए जरुरी कदम उठाये जायेंगे.
13 सदस्यीय कमेटी में किसको मिली जगह
13 सदस्यीय इस कमेटी में वेणुगोपाल (कांग्रेस), शरद पवार (एनसीपी), एम के स्टालिन (डीएमके), संजय राउत (शिव सेना), तेजस्वी यादव (राजद), अभिषेक बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस),राघव चड्ढा (आप) जावेद अली (एसपी) लल्लन सिंह( जदयू) हेमंत सोरेन(झामुमो) डी राजा (सीपीआई) उमर अब्दुल्लाह (नेशनल कांन्फ्रेंस) महबूबा मुफ्ती (पीडीपी) को जगह मिली है. हालांकि अब तक संयोजक के नाम की घोषणा नहीं हुई है, माना जा रहा है कि अभी उस पर चर्चा जारी है, हालांकि कई नामों पर विचार किये जाने की खबर भी सामने आयी है, उसमें एक सीएम नीतीश कुमार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे का नाम भी शामिल है.
ध्यान रहे कि सीएम नीतीश और मल्लिकार्जून खड़गे दोनों का नाम इस सूची में शामिल नहीं है, माना जा रहा है कि इन दोनों में किसी एक को संयोजक और दूसरे को पीएम फेस के रुप में सामने लाया जा सकता है.
4+