नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत ने उठाया को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का सवाल, कहा इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड अव्वल तो फिर भी केन्द्र क्यों नहीं बढ़ा रहा मदद का हाथ

हेमंत सोरेन ने कहा कि एक गरीब राज्य होने के बावजूद झारखंड आवागमन के साधनों को राष्ट्रीय स्तर पर लाने के प्रयासरत है. हमने कुल 08 प्रमुख सड़क कॉरिडोर (1662.50 किमी) को चिन्हित किया है. इन राजकीय पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में विकसित करने से झारखंड में उत्तर से दक्षिण एवं पूरब से पश्चिम पहुंचना आसन होगा

नीति आयोग की बैठक में सीएम हेमंत ने उठाया को-ऑपरेटिव फेडरलिज्म का सवाल, कहा इज ऑफ डूइंग बिजनेस में झारखंड अव्वल तो  फिर भी केन्द्र क्यों नहीं बढ़ा रहा मदद का हाथ