रांची(RANCHI)- आज प्रधानमंत्री के रुप में पीएम मोदी के नौ साल पूरे गयें. इस अवसर पर जहां भाजपा अपनी उपलब्धियों का बखान कर रही है, वहीं कांग्रेस पीएम मोदी की नीतियों के कारण इन नौ वर्षों में देश को हुए कथित नुकसान का आंकड़ा पेश कर रही है.
झारखंड में ओबीसी संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने दागे सवाल
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ओबीसी संभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर और दूसरे नेताओं की मौजूदगी में मोदी सरकार की नीतियों पर हमला बोलते हुए अर्थव्यवस्था, कृषि और किसान, भ्रष्टाचार, राष्ट्रीय सुरक्षा, सामाजिक सद्भाव, सामाजिक न्याय, संवैधानिक संस्थान, जन कल्याणकारी योजना और कोरोना मिस मैनेजमेंट से जुड़े सवालों को उठाया.
अमीर और अमीर और गरीब और गरीब क्यों हुआ
उन्होंने कहा कि इन नौ सालों की उपल्बधियों को गिना रही भाजपा को देश में आसमान छूती मंहगाई पर अपने मुंह खोलना चाहिए. आखिर क्या कारण है कि इन नौ वर्षो में अमीर और अमीर और गरीब और गरीब होता गया. आखिर क्या कारण है कि इस देश की एक बड़ी आबादी को पांच किलों राशन से अपना पेट पालना पड़ रहा है, और इसी पांच किलो राशन को भाजपा अपनी उपलब्धि बता रही है, यदि देश की इतनी बड़ी आबादी को अपनी भूख मिटाने के लिए सरकार के पांच किलो राशन की ओर देखना पड़ा रहा है, तो समझा जा सकता है कि आज जिंदा रहने को ही विकास समझा जा रहा है. यही भाजपा की सफलता है.
सार्वजनिक संपत्तियों को अपने मित्रों के बीच क्यों बांटा गया
सरकार को इस बात का जवाब देना ही होगा कि सार्वजनिक संपत्तियों को मोदी अपने मित्रों के बीच क्यों बांट रहे हैं. देश में आर्थिक विषमता इस रफ्तार से क्यों बढ़ रही है? मोदी सरकार ने 2024 तक किसानों की आय को दुगाना करने का वादा किया था, लेकिन इसके उलट आज किसानों की हालत और भी बदतर क्यों हो गयी? काले कृषि कानूनों को रद्द करते समय किसान संगठनों के साथ हुए समझौतों को अब तक लागू क्यों नहीं किया गया? किसानों को उनके उत्पाद पर एमएसपी लागू करने की गांरटी का क्या हुआ?
अडाणी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके
मोदी सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि अपने मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए एलआईसी और एसबीआई में आम लोगों की गाढ़ी कमाई को अपने मित्रों की कंपनियों में क्यों लगाया गया. भ्रष्टाचार के मुद्दे को उछाल कर सत्ता में आने वाले भाजपा को इस बात का जवाब देन चाहिए कि अडाणी की फर्जी कंपनियों में 20 हजार करोड़ किसके हैं? सेना और जवानों की शहादत पर अपनी राजनीति चमकाती भाजपा को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि आज भी हमारी जमीन पर चीन क्यों बैठा है. हमारी सुरक्षा की यह हाल तो पहले कभी नहीं थी, सरकार हमारे सरहदों से चीनी घुसपैठियों को भगाने के बजाय क्लीन चिट क्यों दे रही है?
जातीय जनगणना से क्यों भाग रही है भाजपा
जिस देश में अमन और भाईचारे की बात होती थी, उस देश में आज भय और डर का माहौल क्यों है. एसटी एसी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों पर ज्यादती पर पीएम की चुप्पी क्यों रहती है. आखिर क्यों भाजपा सरकार पिछड़ों की गणना करवाने से इंकार कर रही है. जातीय जनगणना नहीं करवा कर वह पिछड़ों को क्या संदेश देना चाहती है.
कोरोना के मृतकों को उनके हालत पर क्यों छोड़ा गया
मोदी सरकार को इस बात का भी जवाब देना चाहिए कि इन नौ सालों में कितने विपक्षी दलों की सरकार गिरायी गयी, और क्यों गिरायी गयी. संविधानिक संस्थाओं की इस सांस्थानिक हत्या का जिम्मेवार कौन है? किसके इशारे पर इन संविधानिक संस्थाओं को कमजोर किया गया, उनका दुरुपयोग किया गया. क्या मोदी सरकार की सफलता ही मानी जाय कि कोरोना के कारण हुए 40 लाख मृतक परिवारों को एक पैसे की भी मदद नहीं दी गयी. उन्हे अपने हालात पर जीने मरने के लिए छोड़ दिया गया.
4+