पटना(PATNA)- परिवारवाद का आरोप लगाकर राजद, सपा, झामुमो, एनसीपी और दूसरे क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस पर तंज कसती रही भाजपा के खिलाफ राजद ने अब उसी की भाषा में मोर्चा खोल दिया है, राजद कार्यालय के सामने अमित शाह के बेटे जय शाह से लेकर, रविशंकर प्रसाद, नीतीश मिश्रा, अजीत शाश्वत, अशोक यादव, विवेक ठाकुर, सम्राट चौधरी, जयंत सिंहा, ऋतुराज सिन्हा के नाम के आगे बड़े बड़े अक्षरों में लिखा गया है, यह देखों भाजपा का परिवारवाद. जिनकी राजनीतिक हैसियत मात्र इतनी है कि इनके पिता और सगे संबंधी कभी भाजपा या दूसरे दलों में बड़ी हस्ती थे. और इसके कारण आज भी भाजपा इनको ढो रही है.
जनता को मंहगाई के दलदल में ढकेलने का आरोप
इसके साथ ही भाजपा पर देश की जनता को मंहगाई के दलदल में ढकेलने आ आरोप लगाया गया है. राजद कार्यालय में लगाये गये पोस्टर में बड़े ही रोचक ढंग से इस सवाल को उठाया गया है कि हाय महंगाई तू कहां से आई ? गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल, जीरा, टमाटर, सरसों तेल में आग किसने लगायी.
घोटाले के आरोप पर पलटवार
परिवारवाद, महंगाई के बाद एक दूसरा मोर्चा घोटालों के आरोप भी पर खोला गया है. इससे संबंधित पोस्टर में मोदी सरकार में शामिल उन सभी नेताओं की तस्वीर लगी है, जिन पर तरह तरह के घोटले और भ्रष्टाचार के संगीन आरोप हैं, इस में नारायण राणे, हिमंता विश्व सरमा, सर्वेंदु अधिकारी, शिवराज सिंह चौहान, बीएस बोम्बई, छगन भुजबल, रघुवर दास, हसन मुश्रिफ, अजीत पवार और पेमा खांडू का नाम शामिल है, और उनके नाम के सामने उन पर लगे आरोपों का पूरा बयोरा है. साफ है कि चारा घोटला के साथ ही परिवारवाद का आरोप झेल रही राजद ने अब भाजपा को उसी की भाषा में जवाब देने की तैयारी कर ली है, बहुत संभव है कि जैसे जैसे 2024 की लड़ाई नजदीक आयेगी, इस प्रकार के और भी पोस्टर सामने आयेंगे.
4+