Ranchi- फूलों से सजी गाड़ी में जब कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो का पार्थिव शरीर मांडर मिशन अस्पताल से पुरुलिया रोड,रांची के लिए निकली तो सड़क के दोनों ओर अपार भीड़ समूह अश्रुपूर्ण आंखों के साथ स्वागत के लिया खड़ा था. स्कूली बच्चे,शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ ही सामान्य लोगों में भी पार्थिव शरीर का एक झलक देखने की बेचैनी दिखी. 35 किलोमीटर तक मानव श्रंखला और दोनों तरफ उदास चेहरों की भीड़ इस बात की तस्दीक कर रहे थें कि समाज के बेहद सामान्य लोगों के दिलों में भी कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो के प्रति कितना प्यार और स्नेह था.
4.30 पर आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो की अगुवाई मे किया जायेगा अंतिम संस्कार
याद रहे कि कल शाम 4.30 मिनट पर आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो सहित अन्य डायसिस के बिशप की अगुवाई में दफन संस्कार की अंतिम प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी. इसके पहले उन्हे एक बजे लोयला मैदान लाया जायेगा. और 12 बजे तक संत मेरीज कैथेड्रल चर्च में पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन होगा.
अतिथियों की सूची
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनके अंतिम संस्कार में कोलकाता के आर्चबिशप थॉमस डिसूजा, वेटिकन के राजदूत के प्रतिनिधि फादर केविन जस्टिन किमटिंस, दिल्ली के बिशप दीपक वेलेरियन ताऊरो,पोर्ट ब्लेयर के बिशप विश्वासम सेल्वाराज, अगरतला के बिशप ल्यूमेन मोंटेरियो, रायगढ़ के बिशप पॉल टोप्पो, कटक-भुवनेश्वर के आर्चबिशप जॉन बरवा, पटना के आर्चबिशप सेबेस्टियन कलुपुरा , जसपुर के बिशप इमानुएल केरकेट्टा, रायपुर के आर्चबिशप विक्टर हेनरी ठाकुर , अंबिकापुर के बिशप अंटोनिस बाड़ा, अंबिकापुर के पूर्व बिशप पतरस मिंज, राउरकेला के बिशप किशोर कुमार कुजूर, दुमका के बिशप जूलियस मरांडी, तेजपुर के बिशप माइकल अकासियुस टोप्पो, भागलपुर के बिशप कुरियन वालिकंडाथिल, पूर्व बिशप जोसफ अगस्टीन के साथ ही कई महत्वपूर्ण अतिथि भाग लेंगे.
4+