रांची(RANCHI)-संताल में 1000 करोड़ रुपये का अवैध खनन करने का आरोपी और कथित रुप से पंकज मिश्रा का सहयोगी बताये जाने वाले फरार दाहू यादव के पिता पशुपति यादव से पूछताछ करने के लिए ईडी आज होटवार जेल जायेगी. ईडी की पूछताछ 27 मई से शुरु होकर 28 मई तक चलेगी. ईडी की विशेष अदालत ने इस पूछताछ की अनुमति प्रदान की है. ईडी का दावा है कि दाहू यादव के इस कारोबार में उसके पिता पशुपति यादव और बेटे राहुल यादव की अहम भूमिका रही है, और इन दोनों के सहयोग से ही अवैध खनन का संचालन किया जाता था.
पिछले महीने ही हुई थी पशुपति यादव की गिरफ्तारी
ध्यान रहे कि ईडी ने पिछले महीने ही पशुपति यादव को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से वह बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार में बंद है, जबकि इस मामले का मुख्य आरोपी दाहू यादव अभी भी फरार है. वहीं इस मामले का एक अन्य आरोपी पंकज मिश्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से ही वह न्यायिक हिरासत में इसी जेल में बंद है. दावा किया जाता है कि दाहू यादव पंकज मिश्रा के इशारे पर अवैध खनन किया करता था.
करीबन दस माह से जेल में बंद है पंकज मिश्रा
हालांकि पकंज मिश्रा की गिरफ्तारी के भी 10 माह से उपर हो चुके हैं, लेकिन अभी तक ईडी उनके खिलाफ कोई पुख्ता सबूत पेश नहीं पायी है. अब देखना होगा कि पशुपति यादव से पूछताछ के बाद ईडी को क्या हाथ लगता है. हालांकि इस मामले का मुख्य आरोपी दाहू यादव की गिरफ्तारी नहीं होना, जांच को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ी बाधा है. देखना होगा कि इस मामले में दाहू यादव की गिरफ्तारी कब होती है.
4+