रांची(RANCHI): आरएस पांडेय के नेतृत्व में ईडी के द्वारा साहिबगंज खनन कार्यायल में छापा मारे जाने की खबर आयी है, बतलाया जा रहा है कि चार अधिकारियों की टीम खनन कार्यायल के सभी दस्तावेजों को अपनी निगरानी में ले लिया है, ईडी के अधिकारियों के द्वारा इन दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है.
ईडी के निशाने पर रहा है साहिबगंज
यहां बता दें कि साहिबगंज का खनन कार्यालय ईडी के निशाने पर रहा है, साहिबगंज खनन पदाधिकारी विभूति नारायण से पहले ही ईडी पूछताछ कर चुकी है, लेकिन ईडी जिला खनन पदाधिकारी विभूति नारायण के जवाबों से संतुष्ट नहीं थी, कई राउंड की पूछताछ के बाद भी विभूति नारायण कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पा रहे थें.
पंकज मिश्रा और दाहू यादव के खिलाफ पहले ही की गयी कार्रवाई
दावा किया जाता है कि साहिबगंज में हालिया वर्षों में करीबन बड़े स्तर पर अवैध खनन को अंजाम दिया गया है, यही कारण है कि ईडी के निशाने पर साहिबगंज जिला बना हुआ है, दाहू यादव से लेकर पंकज मिश्रा तक ईडी पूछताछ कर चुकी है, अब ईडी ने जिला खनन कार्यालय में ही छापा मारा है. ईडी अधिकारी खनन कार्यालय में एक एक कागजात की जांच में जुटे हुए है. इसके साथ ही वहां मौजूद कर्मियों से भी गहन पूछताछ की जा रही है.
पंकज मिश्रा जेल में, जबकि दाहू यादव फरार है
यहां यह भी बता दें कि पंकज मिश्रा फिलहाल जेल में है, जबकि दाहू यादव और उसका भाई फरार है, ईडी के द्वारा उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट भी जारी किया जा चुका है, इस बीच खबर यह भी आ रही है कि ईडी ने मंडरा सीओ को भी खनन कार्यालय बुलाया है. यहां बता दें कि इसके पहले भी ईडी के द्वारा मंडरा अंचल में कई स्थानों पर छापा मारा गया था, साथ ही कई स्टोन क्रशर प्लांट को सीज किया गया था. अब ईडी ने अंचलाधिकारी को खनन कार्यालय साहिबगंज में बुलाया है
4+