पटना (TNP Desk) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी पर प्रवर्तन निदेशालय ने एक फिर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने बालू माफिया सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी सुबह से हो रही है. दानापुर समेत तकरीबन 6 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही है. राजद के पूर्व विधायक सुभाष यादव 2019 में झारखंड के चतरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन वो चुनाव हार गए थे.
बता दें कि बालू माफिया व राजद के पूर्व विधायक सुभाष यादव के खिलाफ बिहार में 14 मुकदमे चल रहे हैं. उन पर लालू-राबड़ी व उनके परिजनों को फ्लैट-जमीन देने के आरोप लगे हैं.
अकूत संपत्ति के मालिक हैं सुभाष यादव
चतरा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके सुभाष यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं. पटना जिले के शाहपुर क्षेत्र के हेतनपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय सुभाष यादव बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के काफी करीबी हैं. हालांकि लालू यादव के परिवार से उनका कोई रिश्ता नहीं है. रेत माफिया ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं.
ईडी के रडार पर कई सफेदपोश
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय के रडार पर कई ऐसे सफेदपोश हैं जिन्होंने अकूत संपत्ति अर्जित की है. इसी कड़ी में शुक्रवार को आयकर विभाग ने राजद के एक नेता के ठिकानों पर जांच की थी. इससे पहले भी ईडी ने लालू के करीबी व राजद विधायक और उनके पति के ठिकानों पर छापेमारी की थी.
4+