टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- ओडिशा के बालासोर में दर्दनाक रेल हादसा हुआ, जिसमें कईयों की जान चली गई . मृतकों में पश्चिम बंगाल के कई लोगों की जान चली गई, वही कई घायल बताए जा रहे हैं. इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने पीड़ितों के लिए आज बड़ा एलान किया है. ममता ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की बात कही है.
हावड़ा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि दुर्घटना में कुछ लोगों ने जान गंवा दी और कुछ ने अपने हाथ, पैर खो दिए. लिहाजा, ऐसे लोगों के लिए हमारी सरकार ने फैसला लिया है कि हम इनके परिवार के किसी एक सदस्य को स्पेशल होमगार्ड की नौकरी देंगे.
हर तरह से करेगी मदद
ममता ने कहा कि बंगाल सरकार राज्य के उन लोगों को भी नकद सहायता देगी जो कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार थे और वर्तमान में मानसिक और शारीरिक आघात से गुजर रहे हैं. ममता बनर्जी, अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे घायल यात्रियों से मिलने के लिए मंगलवार को भुवनेश्वर और कटक भी जाएंगी.
मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि वह दुर्घटना पर किसी भी तरह की राजनीति में नहीं पड़ना चाहतीं और घायल यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए सब कुछ करेंगी.
4+