रांची(RANCHI): साहिबगंज जिले में अवैध खनन और मनिलांड्रिंग का आरोपी दाहू यादव के पिता पशुपति यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इंस्पेक्टर शशिभूषण चौधरी के नेतृत्व में नगर थाना, मुफ्फसिल थाना और जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस पशुपति यादव को धर दबोचा है. गिरफ्तारी के बाद पशुपति यादव को पुलिस ईडी कार्यालय रांची के लिए निकल चुकी है.
सेना जमीन घोटाले में एक बार फिर से छवि रंजन को मिला समन
इस बीच रांची के पूर्व डीसी रहे और सेना जमीन घोटाले के आरोपी छवि रंजन को ईडी ने एक बार फिर से समन भेजा है. छवि रंजन को 24 अप्रैल यानि सोमवार को ईडी कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है.
यहां बता दें कि इसके पहले छवि रंजन को शुक्रवार को उपस्थित होने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं होकर उनके वकील के द्वारा समय की मांग की गयी थी, उनकी ओर से पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए मई के पहले सप्ताह में समय देने की मांग की गई थी. लेकिन ईडी ने उनकी मांग को खारीज कर दिया और अब उन्हे 24 अप्रैल को उपस्थित होने का फरमान सुनाया है.
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेना की जमीन दूसरे आरोपियों के नाम करने का आरोप
यहां बता दें कि छवि रंजन पर सेना की जमीन में फर्जीबाड़ा करने का आरोप है, दावा किया जा रहा है कि रांची डीसी रहते हुए उनके द्वारा दूसरे आरोपियों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सेना की जमीन को हड़पने की साजिश रची गयी. इस मामले में 13 अप्रैल को ईडी के द्वारा झारखंड, बिहार और बंगाल में उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इसके साथ ही कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था. इन सभी को रिमांड पर लेकर अब ईडी के अधिकारी पूछताछ में जुटे हैं.
4+