Patna- तेजस्वी यादव के पटना पहुंचते ही महागठबंधन खेमा पूरी तरह से एक्टिव नजर आने लगा है. आज विधान सभा सत्र की शुरुआत पर महागठबंधन के विधायकों को हड़काते सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी नजर महागठबंधन के एक एक विधायक पर बनी हुई है. कौन कौन भाजपा से लड़ना चाहता है और कौन कौन इधर उधर देख रहा है, सब कुछ हमारी जानकारी में है.
निशाने पर राजद एमएलसी सुनील सिंह, कांग्रेस के अजीत शर्मा और जदयू के महेश्वर हजारी
खास तौर पर राजद एमएलसी सुनील सिंह को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि आप अनर्गल बयानबाजी से अपने को दूर रखें, आपके उपर तो कई मामले भी चल रहे हैं, बोलने के पहले सतर्क रहें. इशारों ही इशारों में सुनील सिंह की निष्ठा पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि “ आप किसके चेहरे पर जीत कर आये हैं, इसका आपको ध्यान रखना चाहिए, जो लोग दवाब डाल कर आप को बुला रहे हैं ना, जेल भी भेजवा सकते हैं, मैंने आपको फोन भी किया था” हालांकि इसके जवाब में सुनील सिंह ने लालू परिवार से अपने रिश्तों की दुहाई देने की कोशिश की, उन्होंने कहा कि हम किसी भी कीमत पर लालू यादव का साथ नहीं छोड़ सकते, हमारे पास किसी का फोन नहीं आया था. इसके साथ ही नीतीश के निशाने पर विधायक अजीत शर्मा, महेश्वर हजारी रहें.
लोकतंत्र में विचारधारा में बदलाव आता रहता है- भाजपा
हालांकि सुनील सिंह के साथ ही भाजपा ने भी सुनील सिंह का अमित शाह के सम्पर्क में रहने की खबरों का खंडन किया है. केंद्रीय राज्य मंत्री नित्यानंद ने नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सीएम नीतीश के उपर राजद ने इतना दवाब बना दिया है कि वह आपा खो बैठें है. लोकतंत्र में लोग आते रहते है जाते रहते है,विचार धारा बदलते रहते हैं, इसमें कुछ भी नया नहीं है.
पिछले कुछ दिनों से जदयू विधायकों के पाला बदलने की खबरें चलायी जा रही थी
ध्यान रहे कि पिछले कुछ दिनों से जदयू विधायकों का पाला बदलने की खबरें चलाई जा रही थी, जिसके बाद नीतीश कुमार ने अपने विधायको से मुलाकात का सिलसिला शुरु किया था, अब जब नीतीश कुमार अपने महागठबंधन के विधायकों को अलर्ट जारी कर रहे हैं तो साफ है कि उनके पास इसके इनपुट होंगे. वैसे भी सीएम नीतीश राजनीति की इतनी उलटबासियों को अंजाम दिया है और उसे अपनी आंखों से देखा है कि उनकी नजरें धोखा नहीं खा सकती है, लेकिन सवाल यहां राजद विधायक से जुड़ा था, शायद यही कारण है कि नीतीश कुमार ने इस खुलासे के लिए तेजस्वी के आने का इंतजार किया
4+