पटना(PATNA): भाजपा नेता और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत के द्वारा गोवा में अपराध की बढ़ती संख्या के लिए बिहार और यूपी के मजदूरों को जिम्मेदार बताये जाने के बाद बिहार में घमासान मचा है. प्रमोद सावंत के इस बयान को बिहारी मजदूरों की अस्मिता और पहचान के साथ खिलवाड़ बताया जा रहा है. आलोचकों का कहना है कि प्रमोद सावंत ने अपने बयान से बिहारी मजदूरों की तुलना अपराधियों से कर दी है. यह किसी भी स्थिति में जायज नहीं ठहराया जा सकता. बिहारी मजदूर अपने श्रम के बदौलत देश के हर हिस्से में अपना कौशल दिखला रहे हैं, महानगरों में स्थित कल-कारखानों से लेकर बेहद दुर्गम माने जाने इलाकों में बिहारी मजदूरों के द्वारा सड़क निर्माण में अपना पसीना बहाया जा रहा है. बिहारी मजदूरों की इस मेहनत और सेवा का नाम अपराध कैसे हो गया?
यहां बता दें कि अपने बयान में प्रमोद सावंत ने कहा था कि गोवा के 90 फीसदी अपराधिक घटनाओं के पीछे बिहार और यूपी के मजदूरों का हाथ होता है. इस बयान के बाद बैठे बिठाये राजद, जदयू और कांग्रेस को भाजपा को राजनीतिक रुप से घेरने के लिए एक हथियार मिल गया.
बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों?
इस मामले में इंट्री करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भाजपा को निशाने पर लिया है, उन्होंने कहा है कि प्रमोद सावंत का बयान शर्मनाक है, लेकिन सवाल यह है कि हर बार बिहारियों की अस्मिता को किसी ना किसी भाजपा नेता के द्वारा ही क्यों ललकारा जाता है? इसके पहले केंद्रीय मंत्री पीयूष ने भी बिहारियों को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, अब प्रमोद सावंत का बयान सामने है, आखिर भाजपा को बिहार और बिहारियों से इतनी नफरत क्यों है?
जदयू ने भी साधा निशाना
यहां बता दें कि इसके पहले जदयू भी प्रमोद सावंत के खिलाफ मोर्चा खोल चुकी है. मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार और लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज के द्वारा प्रमोद सावंत के बयान की आलोचना करते हुए उनसे माफी की मांग की गयी है.
पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर
वहीं इस मामले में जदयू नेता मनीष सिंह ने पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष परिवाद दायर किया है. मनीष सिंह ने कहा कि हर भारतीय को सम्मान के साथ जीने और देश के किसी भी हिस्से में जाकर रहने का अधिकार है, लेकिन भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के द्वारा इस प्रकार के बयान के देकर बिहार और बिहारी मजदूरों का अपमान किया जा रहा है.
4+