रांची (TNP Desk) : झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरुआत हो रही है. वर्तमान पंचम विधानसभा का यह अंतिम बजट सत्र है. सत्र को लेकर विधानसभा की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी. 27 फरवरी को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में सरकार अपना पहला बजट पेश करेगी. यह महागठबंधन सरकार का अंतिम बजट सत्र है. दो मार्च तक चलने वाले इस सत्र में तीन दिनों तक बजट पर चर्चा होगी. पहले दिन सदन में सरकार अनुपुरक बजट पेश करेगी.
विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने की सर्वदलीय बैठक
सदन की कार्यवाही से एक दिन पहले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने सर्वदलीय बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, एनसीपी विधायक कमलेश सिंह और निर्दलीय विधायक सरयू राय मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि एक परंपरा है कि सत्र शुरू होने से पहले बैठक की जाती है. बैठक में बजट सत्र को लेकर कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया है. उन्होंने बताया कि पक्ष और विपक्ष समन्वय बना कर सदन को चलाते हैं.
जनता के हित में है ये बजट : सीएम चंपाई सोरेन
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने कहा कि सत्र को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनता की आकांक्षाओं को ध्यान में रख कर बजट बनाया गया है. वर्तमान राजनीति हालातों को देखते बजट सत्र छोटा करके बुलाया गया है. हमारे पास बहुत समय नहीं है. बजट झारखंड के हित में होगा.
हेमंत सोरेन बजट सत्र में नहीं होंगे शामिल
बजट सत्र में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएमएलए कोर्ट में याचिका दायर किया था, जिसे गुरुवार को कोर्ट ने खारिज कर दिया। अब हेमंत सोरेन ने इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती दी है। मामले में आज ही सुनवाई होनी है।
पक्ष-विपक्ष की तैयारियां पूरी
बजट सत्र को लेकर पक्ष-विपक्ष ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. सत्ता पक्ष के विधायकों ने बैठक कर सदन को लेकर रणनीति बनायी है. सीएम आवास पर सत्तारूढ़ पार्टी झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बैठक की. वहीं भाजपा विधायकों की बैठक देर शाम प्रदेश कार्यालय में हुई. विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए विपक्ष ने रणनीति बना ली है. वहीं विपक्ष के हमले का एकजुट होकर जवाब देने के लिए सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों ने भी तैयारी कर ली है.
4+