चतरा (CHATRA) : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) आज यानि 17 मार्च को 11वीं से 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आयोजित कर रहा है. लेकिन इससे पहले चतरा में अभ्यर्थियों ने जेपीएससी प्रश्न पत्र लीक आरोप लगाया है. चतरा के उपेंद्र नाथ वर्मा इंटर कॉलेज में परिक्षार्थियों ने जमकर हंगामा करना शुरू कर दिया है. छात्रों ने परीक्षा केंद्र प्रबंधन पर एग्जाम से पूर्व प्रश्न पत्र लीक करने का अरोप लगाया है. अभ्यर्थियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि क्लास रूम के बजाय प्रिंसिपल चेंबर में प्रश्न पत्र को खोला गया है.
परिक्षार्थियों के आरोप को प्रिंसिपल ने बताया निराधार
वहीं इसकी जानकारी अन्य अभ्यर्थियों को मिली तो सभी ने प्रिंसिपल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. छात्रों का कहना है कि प्रश्न पत्र को क्लास रूम के बजाय प्रिंसिपल के चेंबर में खोला गया, जो बिलकुल गलत है. वहीं हंगामा बढ़ता देख कॉलेज के प्रिंसिपल धनेश्वर राम ने सफाई देते हुए कहा कि प्रश्न पत्र को कंट्रोल रूम में परीक्षा अवधि में नियमानुसार खोला गया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई गई है. हंगामा कर रहे जेपीएससी अभ्यर्थियों का आरोप निराधार है.
करीब 3.50 लाख अभ्यर्थी दे रहे हैं एग्जाम
बता दें कि झारखंड लोक सेवा आयोग रविवार 17 मार्च को 11वीं से 13वीं सिविल सेवा पीटी परीक्षा आयोजित कर रहा है. परीक्षा में करीब 3.50 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिसके लिए राज्य के सभी 24 जिलों में 834 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रविवार 17 मार्च को आयोजित होने वाली यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. जेपीएससी ने इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने को कहा है.
4+