पटना (TNP Desk) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी व बालू माफिया सुभाष यादव पर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है. सुभाष यादव को देर रात अरेस्ट किया गया है. ईडी ने शनिवार की सुबह से ही छापेमारी कर रही थी. बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान ईडी के अधिकारियों ने सुभाष यादव के दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ रुपए जब्त किया है. वहीं कई संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं जिसे ईडी के अधिकारी अपने साथ ले गये हैं.
14 घंटे की छापेमारी के बाद सुभाष यादव अरेस्ट
ईडी की यह बड़ी कार्रवाई राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के लिए बड़ा झटका है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किये गये सुभाष यादव के लिए भी बड़ा झटका है. ईडी ने 14 घंटे की छापेमारी के बाद सुभाष यादव को अरेस्ट किया है. राजद के पूर्व विधायक सुभाष यादव 2019 में झारखंड के चतरा से आरजेडी के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं. लेकिन वो चुनाव हार गए थे. उनके खिलाफ बिहार में कई मामले दर्ज हैं. इससे पहले आयकर विभाग की टीम ने भी छापेमारी की थी.
करीब 8 ठिकानों पर ईडी ने मारा था छापा
बता दें कि लालू प्रसाद के करीबी सुभाष यादव के कई ठिकानों पर छापेमारी पर प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को छापेमारी की थी. दानापुर समेत तकरीबन 8 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी चल रही थी. चतरा से राजद प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ चुके सुभाष यादव अकूत संपत्ति के मालिक हैं. सुभाष यादव पर लालू-राबड़ी व उनके परिजनों को फ्लैट-जमीन देने के आरोप लगे हैं. हालांकि लालू यादव के परिवार से उनका कोई रिश्ता नहीं है. रेत माफिया ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी चलाते हैं. वे पटना जिले के शाहपुर क्षेत्र के हेतनपुर गांव के रहने वाले हैं.
4+