TNPDESK-मिजोरम की 40 सीटों में 14 सीटों पर विजय पताका फहराने और 13 सीटों पर बढ़त के साथ आगे बढ़ती नजर आ रही जोरम पीपुल्स मूवमेंट का मिजोरम में सरकार बननी तय मानी जा रही है. सत्ताधारी मिजो नेशनल फ्रंट महज 6 सीटों पर सिमटती नजर आ रही है. भाजपा के हिस्से दो सीटें तो एक सीट पर कांग्रेस आगे चल रही है. सबसे बड़ी खबर सीएम जोरमथंगा का अपने ही विधान सभा क्षेत्र से हार की है. उन्हे जोरम पीपुल्स मूवमेंट के ललथनसंगा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा. जोरम पीपुल्स मूवमेंट नेता लालदुहोमा ने कहा है कि दो दिनों के अंदर वह राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का अपना दावा पेश करेंगे.
यहां बता दें कि लालदुहोमा एक पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं. कभी उनके जिम्मे पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की सुरक्षा की कमान थी, लालदुहोमा ने वर्ष 2018 में अपनी सियासी जीवन की शुरुआत जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के साथ करते हुए पहला चुनाव लड़ा था और अपने पहले ही प्रयास में उन्हे आठ सीटों पर सफलता मिली थी. लेकिन इसका विधिवत निबंधन वर्ष 2019 में किया गया था हालांकि इसी वर्ष इस गठबंधन का सबसे बड़ा घटक दल मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस इससे बाहर हो गया, बावजूद लालदुहोमा ने अपना संघर्ष जारी रखा और आखिरकार इस बार सत्ता उनके हाथ आती दिख रही है. दरअसल जोरम पीपुल्स मूवमेंट पार्टी छह क्षेत्रीय दलों का गठबंधन था, जिसमें मिजोरम पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, जोरम नेशनलिस्ट पार्टी, जोरम एक्सोडस मूवमेंट, जोरम डिसेंट्रलाइजेशन फ्रंट, जोरम रिफॉर्मेशन फ्रंट और मिजोरम पीपुल्स पार्टी शामिल थीं
4+