Ranchi- झारखंड की सियासत में एक बड़ी उथल पुथल की तैयारी होती नजर आने लगी है, खबर है कि सीएम आवास से पांच बसों में भरकर विधायकों को राजभवन ले जाने की तैयारी की जा रही है, और इसके साथ ही सीएम हेमंत की गिफ्तारी के संकेत भी मिलने लगे हैं. खबर लिखे जाने तक राज्य के सभी आला प्रशासनिक अधिकारी सीएम हाउस पहुंच चुके हैं, और इसके साथ ही सीएम हेमंत की गिरफ्तारी की आशंका तेज हो गयी चुकी है. इस बीच भाजपा सांसद निशिकांत ने इस मामले में सोशल मीडिया पर दावा करते हुए लिखा है कि “मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को अब राज्यपाल महोदय @CPRGuvकी याद आ रही है। मुख्यमंत्री आवास से सभी विधायकों को 5 बस में बैठाकर राजभवन भेजने की तैयारी”
भाजपा सासंद निशिकांत दूबे का दावा
हालांकि अभी तक इस खबर की पुष्टि नहीं हो पायी है, लेकिन निशिकांत के इस दावे के बाद इस बात की आशंका तेज हो गयी है कि सीएम हेमंत अब गिरफ्तार किये जा सकते हैं, और इसके साथ ही महागठबंधन की ओर से किसी और चेहरे को सामने रख कर नयी सरकार बनाने का दावा किया जा सकता है. सूत्रों का दावा है कि सीएम चेहरे के रुप में सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम सबसे आगे है, हालांकि इस बारे में भी निशिकांत दुबे ने अपने एक ट्वीट में इस बात का दावा किया है कि “हेमंत सोरेन के घर में विद्रोह हो गया है? झारखंड मुक्ति मोर्चा के 18 MLA कल्पना सोरेन को झारखंड का सीएम नहीं बनाना चाहते हैं, ये टूटफूट दिखाती है कि वो विधायक भ्रष्टाचारियों के साथ नहीं रहना चाहते हैं” लेकिन दूसरी ओर महागठबंधन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि कल्पना सोरेन के नाम पर दौ सौ फीसदी की सहमति है, और सीएम हेमंत की गिरफ्तारी के बाद राज्य की कमान कल्पना सोरेन के हाथ में जाना तय है. निशिकांत जिस विवाद के दावे कर रहे हैं, उसका कोई वजूद नहीं है, संकट की इस बेला में पूरा परिवार और पार्टी एक साथ सीएम हेमंत के साथ खड़ा है.
हेमंत की ‘कल्पना’ पर सीता का वीटो! क्या इस संकट में बसंत बढ़ा सकते हैं महागठबंधन की मुश्किलें
4+