रांची/नई दिल्ली (TNP Desk) : लोकसभा चुनाव का अभी एलान नहीं हुआ है. इससे पहले आम आदमी को मोदी सरकार ने महंगाई का बड़ा झटका दिया है. सरकार ने मार्च के पहले दिन गैस सिलेंडर के दामों में बढ़तोरी किया है. वहीं मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के अंतिम माह मार्च की पहली तारीख को कई बदलाव किया है. सरकार ने फास्टैग केवाईसी और जीएसटी नियमों में बदलाव किया है.
कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम
इस बीच सावर्जनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के मूल्य में 25.50 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. नई दरें शुक्रवार से लागू हो गई हैं. हालांकि घरेलू गैस के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
जानिए महानगरों में कितने रुपयों में मिलेगा गैस सिलेंडर
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1795 रुपये हो गई है. पहले 1769.50 रुपये का मिलता था. कोलकाता में इसका दाम 24 रुपये बढ़कर 1911 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. मुंबई में यह सिलेंडर 25.50 रुपये महंगा होकर 1749 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में इसकी कीमत 23.50 बढ़कर 1960.50 रुपये हो गई है. हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव नहीं होने से दिल्ली में अभी यह 903 रुपये, भोपाल में 908 रुपये और जयपुर में 906 रुपये में मिल रहा है.
फास्टैग के केवाईसी और जीएसटी के नियमों में किया गया बदलाव
गौरतलब है कि सरकार ने फास्टैग के किए केवाईसी पूरा करने की समय-सीमा 29 फरवरी तय की थी. ऐसे में जिन लोगों ने अपनी केवाईसी पूरी नहीं की है, उनका फास्टैग ब्लैकलिस्ट (डिएक्टिवेट) हो जाएगा और उन्हें दोगुना टोल टैक्स देना पड़ सकता है. इसके अलावा जीएसटी के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. अब 5 करोड़ रुपये से अधिक के कारोबार करने वाले व्यापारी बिना ई-चालान के ई-वे बिल जनरेट नहीं कर पाएंगे.
4+