Ranchi- पहले राउंड से बढ़त दर बढ़त कायम करती रही आजसू- भाजपा की उम्मीदवार 14वें राउंड के बाद दम तोड़ती नजर आने लगी, दोनों के बीच का अंतर सिमटता नजर आने लगा, लेकिन जैसे ही 17वे राउंड की काउंटिंग शुरु हुई यशोदा देवी को पीछे छोड़कर बेबी देवी आगे निकल गई और 20वें राउंड आते आते यह साफ हो गया कि डुमरी के किले में आज भी टागईगर जगरनाथ को चुनौती देना भाजपा आजूस के लिए एक टेढ़ी खीर है. और आखिरकार 24 वें राउंड में बेबी देवी ने यशोदा देवी लगभग 15 हजार मतों से पछाड़ कर जीत अपने नाम कर लिया.
14वें राउंड तक जीत की ओर अग्रसर होती आजसू उम्मीदवार यशोदा देवी का काफिला 15वें राउंड के बाद सिमटता नजर आने लगा और 19वें राउंड आते आते बेबी देवी ने करीबन नौ हजार मतों से लीड हासिल कर लिया.
यहां बता दें कि आज सुबह से यशोदा देवी लगातार लीड बनाये हुए थी, जिसके बाद बेबी देवी के लिए यह मुकाबला मुश्किल होता नजर आने लगा था, लेकिन जैसे जैसे 15वें राउंड से आगे काउटिंग बढ़ा, बेबी देवी मुकाबले में वापस गयी और 19 वें राउंड की गिनती तक करीबन 9हजार मतों से यशोदा देवी को पीछे छोड़ दिया. इस प्रकार 19वें राउंड से आजसू-भाजपा डुमरी के मैदान से बाहर निकला दिखालाई देने लगा. हालांकि अभी भी करीबन 5 राउंड की गिनती बाकी है, लेकिन आजसू के लिए अब 9 हजार मतों का पाट पाना काफी मुश्किल होगा.
इस चुनाव के नतीजे जो भी हों लेकिन जिस प्रकार से यशोदा देवी ने झामुमो उम्मीदवार को चुनौती पेश किया है, उससे से साफ है कि आजसू भाजपा का यह कॉकटेल आने वाले दिनों में झामुमो के सामने कड़ी चुनौती पेश कर सकता है, झामुमो को आजसू को हल्के में लेना गंभीर भूल साबित हो सकता है.
यहां बता दें कि दूसरे राउंड की गिनती तक यशोदा देवी अपने निकतम प्रत्याशी बेबी देवी से आगे चल रही थी, लेकिन चौथा राउंड में बेबी देवी ने यशोदा देवी को पीछे धकेल दिया, लेकिन यह बढ़त बरकरार नहीं रही और पांचवे राउंड आते आते यशोदा देवी ने एक बार फिर से 1130 मतों से बढ़त हासिल कर लिया था.
4+