गिरिडीह(GIRIDIH)- डुमरी विधान सभा उपचुनाव के लिए इंडिया महागठबंधन की ओर से अपना पर्चा भरते वक्त बेबी देवी बेहद भावूक हो गयीं, अपने पति और पूर्व शिक्षा मंत्री टाईगर जगरनाथ महतो को याद कर उनकी आंखों में आंसू थें. हालांकि इस अवसर पर गिरीडीह विधायक संदीप कुमार सोनू टुंडी विधायक मथुरा महतो, विधायक सरफराज अहमद और विधायक अनूप सिंह उर्फ कुमार जय मंगलम हौसला दिलाते नजर आयें. बावजूद इसके बेबी देवी के आंखों में गम की एक लकीर साफ-साफ दिखलाई दे रही थी. उनके मन के अंदर एक तूफान मचा था और यह बात कचोट रही थी कि जिस सीट पर कभी टाईगर जगरनाथ महतो की गर्जना होती थी अब उनके कमजोर कंधों पर इसका प्रतिनिधित्व की जिम्मेवारी सौंपने की तैयारी की जा रही है टाईगर जगरनाथ महतो के हजारों-लाखों समर्थकों की उम्मीद अब उन पर टिकी हुई है. जिसे पूरा करना उनकी चुनौती होने वाली है.
बेबी देवी की भावुक अपील, इस कठिन घड़ी में डुमरी की जनता हमारा साथ नहीं छोड़ेगी
नामांकन के बाद मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए बेबी देवी ने कहा कि हमारे पति और झारखंड का टाईगर जगरनाथ महतो ने अंतिम सांस तक इस इलाके का प्रतिनिधित्व किया, हर सुख-दुख की घड़ी में वह डुमरी की जनता के साथ खड़े रहें. अपना एक एक कतरा उन्होने डुमरी की जनता के नाम समर्पित किया, हम बस उनके बताये रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे, आशा करते हैं कि बेबी देवी ने कहा कि हमारे पति और झारखंड का टाईगर जगरनाथ महतो ने अंतिम सांस तक इस इलाके का प्रतिनिधित्व किया, हर सुख-दुख की घड़ी में वह डुमरी की जनता के साथ खड़े रहें. अपना एक एक कतरा उन्होने डुमरी की जनता के नाम समर्पित किया, हम बस उनके बताये रास्ते पर चलने की कोशिश करेंगे, आशा करते हैं कि इस कठीन घड़ी में डुमरी की जनता हमारा साथ नहीं छोड़ेगी, जबकि सुद्विप कुमार सोनू ने कहा डुमरी की जनता इस बार उनकी धर्मपत्नी को भारी मतों से विजय दिलवाकर सदन भेजेगी, यह नामाकंन महज एक औपचारिकता है. हालांकि इस अवसर पर सीएम हेमंत की उपस्थिति भी रहने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश वह इसमें शामिल नहीं हो सकें
4+