टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अजनाला कांड का मुख्य आरोपी और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को अब से थोड़ी देर बाद डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया जाएगा. उसे डिब्रूगढ़ के मोहनबाड़ी स्थित एयरपोर्ट से सीधा डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल ले जाया जायेगा. इस खबर को फैलते ही डिब्रूगढ़ सेन्ट्रल जेल और एयरपोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनात कर दी गयी है.
36 दिन की फरारी के बाद हुई थी गिरफ्तारी
ध्यान रहे कि 36 दिन की फरारी के बाद आज उसे मोगा जिले के रोडे गांव के एक गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद पंजाब पुलिस के द्वारा उसे बठिंडा के एयरफोर्स स्टेशन ले जाया गय. अब उसे वहां से असम की डिब्रूगढ़ जेल भेज दिया गया है. उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही मोगा में तनाव की स्थिति बनी हुई है, हालांकि मोगा में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
गिरफ्तारी से पहले पहना पांच ककार
गुरुद्वारे के ग्रंथी ने बताया कि अमृतपाल शनिवार रात को रोडे गांव पहुंचा था. आज सुबह गिरफ्तारी से पहले उसने गुरुद्वारे के ग्रंथी से पांच ककार (केश, कृपाण, कंघा, कड़ा और कच्छा) लेकर पहने और प्रवचन के जरिए लोगों को संबोधित भी किया.
उसका सहयोगी भी इसी जेल में है बंद
मालूम हो कि खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का करीबी पपलप्रीत सिंह को भी डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है. अब तक अमृतपाल से जुड़े कुल 78 लोग पकड़े जा चुके है, जिनमें 9 लोगों को असम के डिब्रूगढ़ सेंट्रल जेल में रखा गया है.
याद रहे कि 18 मार्च को हुए अजनाला कांड के बाद से ही अमृतपाल सिंह फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी पंजाब पुलिस के सामने एक चुनौती बनी हुई थी. उसके द्वारा लगातार अपना ठिकाना बदला जा रहा था.
राज्य वासियों से शांति बनाने की अपील
पंजाब पुलिस ने राज्य वासियों से अफवाहों से दूर रहकर शांति बनाने रखने की अपील की है. खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह पर विदेशी संगठन आई एस आई और पंजाब के खालिस्तानी संगठनों से संपर्क रखने का आरोप है.
4+