टीएनपी डेस्क (TNP DESK)- अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने के लिए दो बच्चों और पति को छोड़ कर पाकिस्तान जाने वाली अंजू का वहां से पहला सेल्फी आया है, इस तस्वीर में अंजू काफी खुश नजर आ रही है. दावा किया जा रहा है कि यह सेल्फी वाघा पंजाब के वाघा बॉर्डर की है. राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली अंजू के बारे में पहले इस बात की आशंका जतायी जा रही थी कि कहीं वह किसी धोखे का शिकार होकर पाकिस्तान तो नहीं पहुंच नहीं गयी. लेकिन अब इस सेल्फी सामने आने के बाद यह साफ होता जा रहा है कि वह अपनी मर्जी से गयी है.
यहां बता दें कि अभी भारत में सीमा हैदर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अचानक से राजस्थान की भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली दो बच्चों की मां 33 वर्षीय अंजू का अपने प्रेमी नसरुल्लाह से मिलने पाकिस्तान जाने की खबर भारतीय मीडिया की सुर्खियां बनने लगा. मीडिया की सुर्खियों में अब सीमा के बजाय अंजू छाने लगी. हालांकि अंजू के 15 वर्षीय बेटी और छह वर्षीय बेटे को अभी तक इस बात की जानाकारी भी नहीं है कि उसकी मां उसके पापा अरविंद को छोड़ अपने प्यार की खोज में सीमा लांध पाकिस्तान स्थित खैबर पख्तूनख्वा पहुंच चुकी है.
फेसबूक से शुरु हुई थी दोस्ती
जहां सीमा और सचिन की दोस्ती की शुरुआत पबजी खेलने के दौरान हुई थी, वहीं अंजू और नसरुल्लाह की दोस्ती परवान फेसबूक के जरिये परवान चढ़ा. पहले फेसबूक पर दोनों एक दूसरे के दोस्त बने और यह दोस्ती कब बेकरारी में बदल गयी, यह पता भी नहीं लगा, दोनों खाते पीते एक दूसरे के सपने देखने लगें, एक दूसरे से मिलने के सपने बुनने लगें और आखिरकार अंजू ने रिश्ते और देश की सीमा की लांध नसरुल्लाह से मिलने का फैसला कर लिया.
सगाई की तैयारी
इस बीच खबर यह है कि उसके पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह ने इस बात का दावा किया है कि वह जल्द ही अंजू से सगाई रचायेगा, जिसके बाद अंजू भारत जायेगी और फिर से वह वहां अपना काम करेगी. नसरुल्लाह को अंजू का हिन्दू होने पर भी कोई आपत्ति नहीं है, उसका कहना है कि यह अंजू की मर्जी है, उसकी धार्मिक स्वतंत्रता है, उस पर धर्म परिवर्तन का कोई दवाब नहीं होगा.
शादी बाद भारत में काम करने का दावा
यहां बता दें कि अंजू एक टू व्हीलर कंपनी में काम करती थी, जबकि उसके पति अरविंद इंडो कंपनी में काम करते हैं, पति अरविंद का कहना कि अंजू ने उससे कहा था कि वह अपने किसी सहले से मिलने लाहौर जाने वाली है, लेकिन उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि लाहौर पाकिस्तान में हैं, वह समझा लाहौर राजस्थान का कोई कस्बा है,
पख्तूनों की मेहमान और बहू है अंजू
अरविंद और अंजू की शादी वर्ष 2007 में हुई थी, जहां अंजू हिन्दू है वहीं अरविंद क्रिश्चियन हैं, हालांकि शादी के बाद अंजू ने ईशाई धर्म अपना लिया था. अंजू और नसरुल्लाह की यह प्रेम कहानी पाकिस्तानी मीडिया की सुर्खियां है, अंजू को स्थानीय लोगों को भरपुर समर्थन भी मिल रहा है, स्थानीय लोगों का दावा है कि अंजू पख्तूनों की मेहमान और बहू है.
4+