रांची(RANCHI)- आदिवासी बेटियों की आबरु से खेलने वालों को गोलियों से उड़ाने की धमकी वाले इरफान के बयान पर बाबूलाल ने तंज कसा है, अपने ट्वीटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा है कि “ झारखंड कांग्रेस के एक अबोध विधायक ने भाजपा के लिए बहुत बुरा भला कहा है. वे बहुत निश्छल व्यक्ति हैं. बालसुलभ स्वभाव है, दामन में लगे दाग धोने की चिंता और मंत्री नहीं बन पाने के कारण कुंठित हो चुके हैं. निशाने पर होते कोई और हैं, लेकिन खुन्नस विरोधियों पर निकाल देते हैं. आप मंत्री नहीं बने तो इसमें भाजपा का क्या दोष?
झारखंड कांग्रेस के एक अबोध विधायक ने भाजपा के लिए बहुत बुरा भला कहा है। वे बहुत निश्छल व्यक्ति हैं। बालसुलभ स्वभाव है उनका।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) July 23, 2023
दामन में लगे दाग धोने की चिंता और मंत्री नहीं बन पाने के कारण कुंठित हो चुके हैं। निशाने पर होते कोई और हैं लेकिन खुन्नस विरोधियों पर निकाल देते हैं। आप…
मणिपुर की घटना के बाद दिया था बयान
ध्यान रहे कि मणिपुर में आदिवासी महिलाओं के साथ सार्वजनिक बलात्कार और उनका नग्न परेड का वीडियो सामने आने के बाद झारखंड में काफी आक्रोश है, खास कर आदिवासी समुदाय इसे अपनी अस्मिता से जोड़ कर देख रहा है. आदिवासी संगठनों के द्वारा हर दिन इसके विरोध में धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है, इसी मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने कहा था कि यदि किसी ने भी हमारी आदिवासी बेटियों का अस्मत लूटने की कोशिश की, उनके मान सम्मान के साथ खिलवाड़ का प्रयास किया, तो इरफान अंसारी उसे गोलियों से उड़ा देगा.
भावावेश में दिया था बंदुक उठाने की धमकी
साफ है कि इरफान अंसारी के द्वारा यह बयान एक विशेष मानसिक अवस्था में दिया गया था, मणिपुर की घटना के बाद भावावेश में थें, आम झारखंडियों की तरह उनके अन्दर भी एक गुस्सा था, लेकिन अब इरफान के उसी बयान पर पूर्व सीएम और भाजपा नेता बाबूलाल ने तंज कसते हुए इसे इरफान की कुंठा बताया है. उन्होंने कहा कि इरफान अंसारी मंत्री नहीं बनाये जाने कारण कुंठित हो गये हैं, और इस प्रकार का बयान दे रहे हैं, ताकि उन्हे मंत्री पद मिल सके.
4+