रांची (TNP Desk) : झारखंड में सियासी तूफान अभी थमा नहीं है. और ये कब थमेगा ये भी कहना कठिन है. सियासी संकट के बीच बड़ी खबर ये आयी है कि दिल्ली पहुंचे झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. देनों नेताओं के साथ झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, झामुमो प्रवक्ता विनोद पांडे, झामुमो विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद रहे.
सीट शेयरिंग पर बातचीत
बताया जाता है कि मुलाकात के दौरान सीएम चंपाई सोरेन और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग पर बातचीत हुई है. वहीं झारखंड कांग्रेस के नाराज विधायकों की जानकारी भी संभवतः दे दी गई है. कहा जा रहा है कि इस मुद्दे पर जल्द ही चर्चा होगी. कांग्रेस विधायकों की नाराजगी पर सीएम चंपाई ने मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात से पहले प्रतिक्रिया भी दी थी. दरअसल कांग्रेस के 12 विधायक नाराज चल रहे हैं. जिसमें से आठ विधायक कल शाम को ही दिल्ली पहुंच गए हैं. सभी विधायकों को मनाने की पूरी कोशिशें पार्टी के वरिष्ठ नेता जुटे हुए हैं.
झारखंड में सियासी संकट, कब छंटेंगे बादल?
बता दें कि राज्य में जब से मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ है तब से प्रदेश में राजनीतिक अस्थिरता आ गई है. मंत्रिमंडल में कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर दांव खेला है. जिसको लेकर पार्टी के अन्य विधायकों में नाराजगी है. नाराज कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि मंत्री हमलोगों की फोन तक नहीं उठाते हैं. क्षेत्र में कई तरह की समस्या है जिसका समाधान करना जरूरी है. जिससे हमलोगों ने अवगत भी करा दिया है उसके बावजूद काम नहीं हो रहा है. हम किस मूंह से जनता के बीच जाएंगे.
वहीं लातेहार से झामुमो के विधायक बैद्यनाथ राम भी मंत्री नहीं बनने से नाराज चल रहे हैं. उन्होंने भी बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. दरअसल, बैद्यनाथ राम का नाम मंत्रिमंडल में शामिल गया था और उन्हें मंत्री पद की शपथ लेने के लिए राजभवन से निमंत्रण भी भेजा गया था. लेकिन अंतिम समय में उनका पत्ता कट गया. जिससे वे अच्छे खासे नाराज हो गए. कहा जा रहा है कि कांग्रेस विधायकों की वजह से लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम मंत्री नहीं बन पाये. वहीं सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर शनिवार को ही दिल्ली गए, आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की. उम्मीद की जा रही है जल्द ही राज्य में जो संकट के बादल मंडराया है वो जल्द ही छंटेगा. अब मुख्यमंत्री के रांची लौटने का इंतजार कर रहे हैं.
4+