पटना(PATNA)- लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से इस्तीफे की मांग को लेकर विधान सभा का घेराव करने चली भाजपा अब सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग करने लगी है. भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मौत के बाद भाजपा का फोकस बदलता हुआ प्रतीत हो रहा है, अब उसके निशाने पर तेजस्वी के बदले खुद सीएम नीतीश आ चुके हैं. यही कारण है कि बिहार भाजपा की ओर से इस मामले का सीधा जिम्मेवार सीएम नीतीश को बताया जा रहा है, और उनसे इस्तीफे की मांग की जा रही है.
लोजपा सुप्रीमो ने नीतीश को बनाया निशाना
इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने कहा कि पहले छात्र फिर शिक्षक अभ्यर्थी और कल किसान सलाहकारों के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करना नीतीश कुमार जी के तानाशाही रवैया को दर्शाता है. मुख्यमंत्री जी यह दुखद व बेहद शर्मनाक है कि जो अपने अधिकार की मांग कर रहे हो उनपर आप लाठियां चलाते है.विधायकों को सदन से बाहर फेंकवाते है, क्या आपके पास हर समस्या का समाधान सिर्फ लाठी है? यह महाजंगलराज नहीं तो और क्या है?
महागठबंधन का सवाल, मिर्ची पाउडर के साथ यह कैसा शांतिपूर्ण प्रदर्शन
वहीं महागठबंधन की ओर से यह पूछा जा रहा है कि मिर्ची पाउडर के साथ किस प्रकार का शांतिमय प्रदर्शन किया जा रहा था, भाजपा हमेशा से कानून को मजाक का विषय मानती है, यदि उसका इरादा शांतिमय प्रर्दशन का होता तो उसके कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिस पर पत्थरबाजी नहीं की जाती. मिर्च पाउडर के साथ इस शांति प्रर्दशन को बिहार की जनता भली भांति समझ रही है, भाजपा को इसका करारा जवाब मिलेगा. राजद की ओर से पूरे मामले की जांच की मांग की गयी है, उनका दावा है कि यह किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, नहीं तो विश्व की सबसे बड़े पार्टी के कार्यकर्ताओं के हाथ में मिर्ची का पाउडर नहीं होता.
4+