जननायक कर्पूरी के बाद अब कांशीराम पर सियासत तेज! भारत रत्न की मांग कर तेजस्वी ने यूपी-बिहार में फंसाया भाजपा का कांटा

मायावती और बसपा के द्वारा लम्बे समय से दलित जातियों के इस आईकॉन के लिए भारत रत्न की मांग करती रही है, इस हालत में कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की घोषणा के साथ ही कांशी राम के लिए भी भारत रत्न की मांग तेज हो सकती है. और दलित जातियों के अंदर छुपी इसी चाहत को तेजस्वी हवा देते नजर आते हैं, और यदि तेजस्वी की यह तीर निशाने पर लगता है तो भाजपा के सामने संकट सिर्फ बिहार ही नहीं दूसरे राज्यों में भी  खड़ा हो सकता है.

जननायक कर्पूरी के बाद अब कांशीराम पर सियासत तेज! भारत रत्न की मांग कर तेजस्वी ने यूपी-बिहार में फंसाया भाजपा का कांटा