इंडिया गठबंधन को ममता का अलविदा! नीतीश का विघ्न बाधा दूर! पाला बदल की खबरों के बीच विधान सभा भंग करने की घोषणा कर चौंका सकते हैं सुशासन बाबू

नीतीश कुमार आज भी 2020 के उस विधान सभा की टीस को नहीं भूले हैं, जिसमें भाजपा ने चिराग मॉडल को सामने कर नीतीश कुमार को तीसरी पार्टी बना दिया था, अब नीतीश कुमार उसी का बदला लेना चाहते हैं, उनकी मंशा लोकसभा चुनाव के साथ ही विधान सभा चुनाव भी करवाने की है, ताकि एक बार फिर से भाजपा को तीसरी पार्टी बना बिहार की सियासत में हासिये पर ढकेला जा सके. लेकिन मुश्किल यह है कि इस फैसले को कार्यान्वित करने के लिए राजद की सहमति अनिवार्य है, और राजद आज के दिन बिहार की सबसे बड़ी पार्टी है, स्वाभाविक रुप से नये चुनाव की जो बेचैनी जदयू के अंदर हो सकती है, वह बेचैनी राजद के अंदर नहीं हो सकती

इंडिया गठबंधन को ममता का अलविदा! नीतीश का विघ्न बाधा दूर! पाला बदल की खबरों के बीच विधान सभा भंग करने की घोषणा कर चौंका सकते हैं सुशासन बाबू