Ranchi-भगवान बिरसा मुंडा की जन्म भूमि खूंटी जिले का उलिहातू गांव से प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा को हरि झंडी दिखलाने वाले हैं. 15 नवम्बर को जब पूरा झारखंड और आदिवासी समाज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती मना रहा होगा, प्रधानमंत्री मोदी विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रथम वैन को हरि झंडी दिखलाकर रवाना कर रहे होंगे.
वैन पर होगी विभिन्न योजनाओं की झांकी
ध्यान रहे कि इस वैन पर किसान कार्ड योजना, उज्जवला योजना से लेकर तमाम केन्द्रीय योजनाओं की झांकी होगी, पहले इस यात्रा को रथ यात्रा के रुप में निकाला जाना था लेकिन बाद में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जून खड़गे के द्वारा आपत्ति प्रकट करने के बाद इसे वैन पर निकाने जाने का फैसला किया गया. जिसका नामांकरण सूचना, शिक्षा और संचार (आइईसी) वैन किया गया है. इस बीच विधान सभा का चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में इस यात्रा पर पाबंदी लगी दी है. पहले इन राज्यों में भी इस यात्रा निकाले जाने की तैयारी थी.
पुराने दीवालों पर रंग रोदन का कार्य जारी
इस बीच पीएम मोदी के आगवन को देखते हुए पूरा प्रशासनिक महकमा रेस दिखलायी देने लगा है. करीबन करीबन हर विभाग के अधिकारी उलिहातू में डेरा जमा चुके हैं, पुराने दीवालों पर रंग रोदन का कार्य तेजी से चल रहा है. पूरे गांव में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री की यात्रा को लेकर लोगों में उत्सुकता बनी हुई है, गांव वालों का मानना है कि इस अवसर प्रधानमंत्री उनके गांव और इलाके लिए जरुर कुछ एलान करेंगे, जिससे हमारी इस फटेहाली और बदहाली से मुक्ति मिलेगी. हालांकि क्या वाकई उस दिन प्रधानमंत्री इस इलाके के लिए किसी खुशखबरी का एलान करेंगे यह कहना मुश्किल है, लेकिन उनके आगवन को लेकर बेकार पड़े शौचालयों को एक बार फिर से मरम्मत करवाया जा रहा है. शौचालय की दीवारों को आकर्षक पेंटिंग से सजाया जा रहा है. उधर पेयजल विभाग के कर्मी गांव में हर घर तक पानी पहुंचाने के लिए जोर शोर से जुटा है. बरसों से खराब पड़ा सोलर संचालित पेयजलापूर्ति को बदल कर बिजली से संचालित पेयजल उपलब्ध करवाने की कोशिश की जा रही है. जनकल्याणकारी योजनाओं को सीधे उनके एकाउंट में भेजने के लिए सभी ग्रामीणों का बैंक खाते को आधार कार्ड से जोड़कर अपडेट किया जा रहा है.
4+