दलित-पिछड़ों को अक्षत नहीं संविधान की जरुरत! घर-घर अक्षत कार्यक्रम पर राजद का तंज, वंचित तबकों को राह भटकाने की साजिश 

शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने भी अक्षत वितरण कार्यक्रम को निशाने पर लिया है, उन्होंने दावा किया है कि जिस स्थान को भगवान राम के मंदिर निर्माण के लिए निर्धारित किया गया वह तो शोषण का स्थल है, मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता. स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता. जब हर आदमी में राम हैं, तो फिर उसको ढूढ़ने की क्या जरुरत

दलित-पिछड़ों को अक्षत नहीं संविधान की जरुरत! घर-घर अक्षत कार्यक्रम पर राजद का तंज, वंचित तबकों को राह भटकाने की साजिश