Ranchi-लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत अपने मतदाताओं के दरवाजे पर दस्तक देती झारखंड सरकार वैसे तो दर्जनों योजनाओं को सरजमीन पर उतारने का दावा कर रही है, लेकिन इन तमाम योजनाओं पर अबुआ आवास योजना भारी पड़ता दिख रहा है. हजारीबाग में इस योजना को लेकर लोगों में उत्साह को समझने के लिए यह जानना है कि काफी है कि महज चंद दिनों में जिले से इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए दो लाख बाइस हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, बावजूद इसके आवेदन की रफ्तार कम नहीं हो रही है, यदि इसी रफ्तार से आवेदन आता रहा तो सिर्फ हजारीबाग में यह आंकड़ा तीन लाख से उपर जा सकता है, इस हालत में सबों की आकांक्षाओं को पूरा करना जिला प्रशासन के साथ ही राज्य सरकार के सामने एक बड़ी चुनौती होगी. कई प्रखंडों में तो अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है, जिसके बाद भी लोगों का विरोध जारी है, उनका दावा है कि उनके द्वारा अर्हता पूरा करने के बावजूद उनका नाम इस सूची से गायब है. हालांकि उपायुक्त नैंसी सहाय का कहना कि अभी भी तमाम आवेदनों का सत्यापन की प्रक्रिया जारी है, और जिनके द्वारा भी इसकी अर्हता पूरी की जायेगी, उनका नाम सूची में शामिल किया जायेगा.
पूरे राज्य में आठ लाख का लक्ष्य लेकिन अकेले हजारीबाग दो लाख की डिमांड
यहां ध्यान रहे कि जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का समापन हो चुका है. इस कार्यक्रम के दौरान कुल 222287 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 82356 आवेदनों को जांच के बाद स्वीकार किया गया है. जबकि 611 आवेदन निरस्त किये गये हैं. वैसे अबुआ आवास योजना के तहत आठ लाख आवास बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अकेले हजारीबाग में ही यह आंकड़ा दो लाख से पार होता नजर आ रहा है. जानकारों को मानना है कि इस लोकप्रियता की मुख्य वजह हेमंत सरकार की वह घोषणा है जिसमें राज्य सरकार अब अपने संसाधनों के बल पर तीन कमरे का आवास देने की घोषणा की है, इसके साथ ही शौचालय और किचेन का भी निर्माण होगा.
प्रधानमंत्री मोदी का झारखंड दौरा रद्द, सूबे में किसी सियासी भूचाल की आहट तो नहीं!
झारखंड के 13 जिलों से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, सीएम हेमंत भी बनेंगे सहयात्री
महागठबंधन का प्रवक्ता भाजपा! राजेश ठाकुर का तंज “कल्पना” की इंट्री सूत्रों और मुखबिरों की खबर
हेमंत के आपदा में कांग्रेस को अवसर! राहुल की न्याय यात्रा से पहले लोकसभा की नौ सीटों पर दावेदारी तेज
4+