हजारीबाग में अबुआ आवास योजना का जलबा! महज एक माह में दो लाख आवेदन, जबकि राज्य में महज आठ लाख का लक्ष्य

इस कार्यक्रम के दौरान कुल 222287 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 82356 आवेदनों को जांच के बाद स्वीकार किया गया है. जबकि 611 आवेदन निरस्त किये गये हैं. वैसे अबुआ आवास योजना के तहत आठ लाख आवास बनाने का लक्ष्य है, लेकिन अकेले हजारीबाग में ही यह आंकड़ा दो लाख से पार होता नजर आ रहा है. जानकारों को मानना है कि इस लोकप्रियता की मुख्य वजह हेमंत सरकार की वह घोषणा है जिसमें राज्य सरकार अब अपने संसाधनों के बल पर तीन कमरे का आवास देने की घोषणा की है, इसके साथ ही शौचालय और किचेन का भी निर्माण होगा.

हजारीबाग में अबुआ आवास योजना का जलबा! महज एक माह में दो लाख आवेदन, जबकि राज्य में महज आठ लाख का लक्ष्य