US के टेक्सास के मॉल में गोलीबारी,9 की मौत, शूटर ढेर


टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अमेरिका में एक बार फिर से गोलीबारी हुई है. इस बार कुल 9 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं.अंधाधुंध फायरिंग कर एक शूटर ने इस घटना को अंजाम दिया है.यह घटना टेक्सास के एलेन सिटी में हुई है.
पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया
टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि एक मॉल में इस तरह की घटना हुई जहां बड़ी संख्या में लोग खरीदारी कर रहे थे. इस घटना के बाद उस क्षेत्र को घेर लिया गया. पुलिस ने मॉल में बच्चे सभी लोगों को बाहर निकाला उसके बाद देखा गया तो 8 लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शूटर को भी मार गिराया.
2023 में अब तक लगभग एक दर्जन स्थानों पर गोलीबारी
अमेरिका में साल 2023 में अब तक लगभग एक दर्जन स्थानों पर गोलीबारी हुई है. जानकारी के अनुसार गोलीबारी की इन घटनाओं में अब तक 50 से अधिक लोग मारे गए हैं. खुलेआम गोलीबारी की इन घटनाओं से पूरा अमेरिका चिंतित है. मार्केटप्लेस हो या फिर स्कूल परिसर, हर जगह पर इस तरह की घटनाएं देखी जा रही है.
हथियारों की खुलेआम बिक्री पर रोक लगनी चाहिए
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने हाल की घटनाओं पर चिंता जताते हुए सभी राजनीतिक दलों से गंभीर समस्या पर विचार करने का आग्रह किया है. वे चाहते हैं कि हथियारों की खुलेआम बिक्री पर रोक लगनी चाहिए. अमेरिका में आत्मरक्षा के लिए अत्याधुनिक हथियार रखे जा सकते हैं लोगों को इसके लिए छूट मिली हुई है. इसका नतीजा यह होता है कि कोई भी व्यक्ति अगर चाहे तो वह बंदूक या पिस्टल खरीद सकता है. इसी का परिणाम है कि किसी अवसाद से ग्रसित या गुस्से में चल रहे व्यक्ति इन घटनाओं को अंजाम दे देते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि हथियारों की खुलेआम बिक्री पर रोक लगनी चाहिए.
4+