अपनी मनोरम छटा से लोगों का ध्यान खींच रहा है सरायकेला का चांडिल डैम, नए साल को लेकर पर्यटकों से हुआ गुलजार
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड को प्रकृति की ओर से नदी पहाड़ और झरनों की भर-भर कर सौगात मिली है.जहां कदम कदम पर आपको खुबसूरत झील नदी पहाड़ और जंगल देखने को मिल जायेंगे.वही बात है अगर कोल्हान की जाए तो यहां भी कई मशहूर और आकर्षण डैम नदी झरने और पहाड़ है.जहां नये साल के जश्न को लेकर पर्यटको की भीड़ लग जाती है. इन्हीं में से आज हम बात करेंगे चांडिल डैम की जहां सर्दियां के आते ही सैलानियों को इसकी खुबसूरती आकर्षित करने लगती है.
.jpg)
यहां की खुबसूरती लोगों को करती है आकर्षित
वैसे तो बरसात के दिनों में भी चांडिल डैम की खुबसूरती चरम सीमा पर होती है लेकिन उसे समय बाढ़ के खतरे की वजह से वहां प्रशसन की ओर से कभी-कभी रोक भी लगा दी जाती है.वही सर्दियों के मौसम में यहां के घने जंगल नदी पहाड़ और नौका विहार लोगों को यहां आने पर मजबूर कर देती है.सर्दियो के मौसम में बिहार बंगाल ओडिशा के साथ पुरे झारखंड से पर्यटन यहां परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मनाते है.
सरायकेला जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर है बाँध
आपको बतायें कि ये खुबसूरत डैम सरायकेला जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर टाटा-रांची राजमार्ग पर चांडिल से करीब सात किमी दूर स्थित है.जहां आप बस कार बाइक से भी आसान से आ सकते है.यहां की मनोरम दृश्य लोगों को इतनी ज्यादा आकर्षित करती है कि लोग सर्दियों के दिनों में यहां चले आते है.अगर आपने अभीतक इस डैम में पिकनिक नहीं मनाया है तो इस बार जरूर यहां जाने का प्लान करें
.jpg)
डैम का नीला पानी लगता है काफी खुबसूरत
चांडिल डैम के चारों ओर फैली हरियाली के साथ यहां की प्राकृतिक छंटा व स्वच्छ जल धारा सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती है. चांडिल डैम पहुंचे पर्यटकों को यहां की हसीन वादियां, लहलहाती डैम का नीला पानी, प्रकृति की गोद में बसा नौका विहार व सात समुंदर से पहुंचे चांडिल डैम जलाशय के अंदर साइबेरियन पक्षी खूब लुभाते है.जिसको देखने के लिए रोजाना हजारों पर्यटक आते है वही बात अगर रविवार की जाए तो यहां सैलानियों की संख्या दुगुनी हो जाती है.
चांडिल डैम राज्य का पर्यटन स्थल के रूप में नामित
आपको बताएं कि चांडिल डैम राज्य का पर्यटन स्थल के रूप में नामित है. भारत सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से भी स्वदेश दर्शन योजना के तहत इसे शामिल किया गया है.चांडिल डैम स्थित नौका विहार पर्यटकों का पसंदीदा स्पॉट है.जहां बोटिंग का मजा 150 रुपये में लिया जा सकता है.पर्यटक चांडिल डैम के नीला जल के साथ मनोरम दृश्य देखने के लिए पहुंच रहे है. पर्यटकों को बोटिंग कराने के लिये 4 सीटर से लेकर 10 सीट की क्षमता वाले 10 बोट है. इसमे 9 व 10 सीट वाले एक-एक वोट, 6 व 7 सीट वाले दो-दो बोट, 4 सीट वाले चार बोट से पर्यटकों को नौका विहार कराया जा रहा है.
4+