TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले कई महीनों से अपने अलग अंदाज के कारण सुर्खियों में बने रहते है. उनकी अजीबो गरीब हरकतें सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होते रहती हैं. आज राष्ट्रीय स्वाभिमान दिवस के मौके पर महाराणा प्रताप स्मृति समारोह में शामिल होने पहुंचे. समारोह में पहले से मंत्री अशोक चौधरी और नगर परिषद के महासचिव छोटू सिंह मौजूद थे. दोनों नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद नीतीश कुमार ने दोनों नेताओं का सर जोर जोर से हंसने लगे. अब नीतीश कुमार का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कुछ लोग इसे मुख्यमंत्री का हल्का-फुल्का और अनौपचारिक व्यवहार बता रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे गरिमा के खिलाफ करार दे रहा है. विपक्षी दलों का कहना है कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए.
4+