Vastu tips:भुलकर भी घर में इस जगह ना टांगे कैलेंडर, जानें कैलेंडर के लिए कौन सी दिशा है शुभ और शुभ


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है, यही वजह है कि लोग घर बनवाएं या कुछ भी ऐसा काम करें तो दिशा का काफी ज्यादा ख्याल रखा जाता है. वहीं बात अगर घर में कैलेंडर लगाने की बात आती है तो इसमें भी वास्तु शास्त्र का काफी ज्यादा महत्व माना जाता है.अगर सही दिशा में इसे ना टांगा जाए तो आपके फायदे की जगह नुकसान हो सकता है ऐसे में चले जान लेते है कौन सी दिशा कैलेंडर टांगने के लिए सही होती है और कौन सी गलत.
किस दिशा में लगाये कैलेंडर
नया साल 2026 आ चूका है ऐसे में अभी घरों में भगवान के छपे कैलेंडर या ठाकुर प्रसाद आदि कैलेंडर लगाये जाते है.ऐसे में आपको सही दिशा की जानकारी होना जरूरी है.ऐसे में चलिए जान लेते है वास्तु शास्त्र के अनुसार किस दिशा में कैलेंडर टांगना आपकी उन्नति को बढ़ाता है और किस दिशा में टांगने से आपको नुकसान हो सकता है.
उत्तर पूर्व दिशा
आपको बतायें कि उत्तर पूर्व दिशा यानि ईशान कोण को देवी देवताओं की दिशा माना जाता है.ईशान कोण में कैलेंडर टांगने से घर में सुख शांति और समृद्धि आती है और आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है जिससे आपके घर में खुशनुमा माहौल भी रहता है.यादी कैलेंडर पर भगवान गणेश, शंकर जी बजरंगबली की तस्वीर हो तो यह काफी ज्यादा शुभ भी माना जाता है.
उत्तर दिशा
इसके साथ उत्तर दिशा को भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है इस दिशा को भगवान कुबेर की दिशा माना जाता है. इस दिशा में कैलेंडर टांगने से आपको सुख समृद्धि मिलती है.वही घर में बरकत होती है.आय के नए-नए स्त्रोत खुलते है.और आपके घर से आर्थिक परेशानी भी दूर होती है.
पूर्व दिशा
वही पूर्व दिशा को भी काफी ज्यादा शुभ माना जाता है इस दिशा में सूर्य की किरण सबसे पहले आती है जिसकी वजह से पुरे दिन आपके घर में ऊर्जा बनी रहती है.यादी आप इस दिशा में कैलेंडर लगाते है तो आपके घर के लिए काफी ज्यादा शुभ है.
इस दिशा में भूल कर भी ना लगाएंगे कैलेंडर
वही पश्चिम, दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में भूलकर भी कैलेंडर नहीं टांगना चाहिए.इस दिशा में कैलेंडर टांगने से लेकर घर में कलेश बढ़ता है.वही आर्थिक नुकसान के योग भी बनते है.आपको बतायें कि दक्षिण दिशा को यमराज का दिशा माना जाता है पश्चिम दिशा भगवान शनिदेव की दिशा माना जाता है.
4+