17 जनवरी को इतिहास रचेगा भारत, 33 फीट ऊँचे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग की होगी स्थापना, जानें खासियत


मोतिहारी : विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग 23 नवंबर को तामिलनाडु से 96 चक्का ट्रक द्वारा बिहार के मोतिहारी स्थित कैथवलिया बिराट रामायण मंदिर 5 जनवरी को पहुंचा जिसके बाद से श्रद्धालुओं द्वारा भारी भीड़ के साथ पूजा अर्चना की जा रही है. महिला पुरूष एवं युवा बर्ग के श्रद्धालुओं के द्वारा जलाभिषेक, बेलपत्र, फूल, मिष्ठान के साथ अगरबत्ती दिखा विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग से पूजा अर्चना कर आशिर्वाद प्राप्त कर रहे है.
विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग
वही मोतिहारी के केसरिया स्थित कैथवलिया बिराट रामायण मंदिर परिसर में 96 चक्का ट्रक पर 7 वे दिन भी विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग रखा पड़ा है जहाँ ट्रक पर शिवलिंग की पूजा अर्चना के लिए भारी भीड़ पहुँच रही है. ऐसे में 96 चक्का ट्रक के ड्राइवर अरुण कुमार ने बताया तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टिकाडू गॉव में काला ग्रेनाइट से दस बर्षो में तरसा गया जिसका वजन 201 मीट्रिक टन है जहां से 23 नवम्बर को 96 चक्का ट्रक से बिहार के मोतिहारी स्थित कैथवलिया बिराट रामायण मंदिर परिसर यानी 45 दिनों की यात्रा कर पहुँचा है. जहा श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना की भीड़ लग रही है खूब अच्छा लग रहा है।
रास्ते भर शिवभक्त करते रहे पूजा अर्चना
वही 96 चक्का ट्रक के ड्राइवर अरुण कुमार ने बताया तमिलनाडु के महाबलीपुरम स्थित पट्टिकाडू गॉव के लोग 1108 सहस्त्र शिवलिंग की पूजा अर्चना किया जिसके बाद ट्रक पर लोड किया गया जिसके बाद रास्ते मे आंध्रा, महाराष्ट्र, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, यूपी होकर बिहार पहुँचा हू. रास्ते मे शिवभक्त खूब पूजा अर्चना करते थे मुझे भी अच्छा लगता था अब बिराट रामायण मंदिर में शिवभक्त की खूब भीड़ के साथ पूजा अर्चना चल रही है.
17 जनवरी को होगी शिवलिंग की स्थापना
बिराट रामायण मंदिर निर्माण का जिम्मेदारी इंजीनियर जैनेंद्र कुमार के जिम्मे है जिनसे बात चीत में जानकारी देते हुए बताया कि 17 जनवरी को विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग की स्थापना के लिए बिराट रामायण मंदिर परिसर में एक स्तूप 38 फीट की बनाई गई है जिसमे 33 फीट की शिवलिंग स्थापित 17 जनवरी को किया जाना है जिसके बाद कुल हाइट शिवलिंग की 56 फीट बन कर तैयार हो जाएगा.
210 मीट्रिक टन की शिवलिंग
वही 210 मीट्रिक टन की शिवलिंग को 96 चक्का ट्रक से उठा कर किराण की सहयोग से स्थापित किया जाना है जिसके लिए 17 जनवरी शुभ मुहूर्त निकाला गया है जिस मौके पर भारी भीड़ आने की क्यास लगाई जा रही है. शिवलिंग की स्थापना स्थल के पास श्रद्धालुओं को नही आने जाने दिया जाएगा. दूर से ही शिव भक्त दर्शन एवं देखने का मौका प्राप्त हो सकेगा. वही 210 मीट्रिक टन की शिवलिंग को 96 चक्का ट्रक से उठा कर ले जाने के लिए बंगाल एवं भोपाल से किराण मशीन मंगाई जा रही है जिसके सहयोग से कई इंजीनियरिंग टेक्निकल दल के देख रेख में 210 मीट्रिक टन की शिवलिंग को स्थापित किया जाएगा।
4+