पहाड़ियों के चोटी पर गुमनाम जिंदगी जीने को मजबूर है ग्रामीण, सिस्टम बेखबर, उम्मीद के सहारे जद्दोजहद की जिंदगी


साहिबगंज(SAHIBGANJ):साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड क्षेत्र पर स्तिथ सालगाछी पंचायत अंतर्गत धोगोड़ा पहा ड़ के ग्रामीण आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है,पानी,बिजली और सड़क जैसी मूल भूत जरूरतों के अभाव में यहां के ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को मजबूर है,विकास के तमा म दावों के बीच धोगोड़ा पहाड़ की हकीकत सर कारी सिस्टम पर गंभीर सवाल खड़े करती है.
आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है
सड़क नहीं,तो राहत भी नहीं-ग्रामप्रधान राजेन्द्र पहाड़िया ने बताया कि गांव तक पहुंचने के लि ए आज तक पक्की सड़क नहीं बन पाई है.सड़क के अभाव में किसी भी प्रकार की गाड़ी गांव तक नहीं पहुंचती.हालात इतने बदतर है कि शादी-विवाह जैसे सामाजिक कार्यों में भी लोगों को पैदल सफर करना पड़ता है,उन्होंने कहा कि इस समस्या को लेकर प्रशासन को कई बार आ वेदन दिए गए,लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है.
बिजली और सड़क की मांग वर्षों से जस की तस
चुनावी मुद्दा बनकर रह गई समस्या-धोगोड़ा पहाड़ की समस्याओं को लेकर समाजसेवी बेंजा मिनमालतो ने सिस्टम पर सवाल दागते हुए कहा की धोगोड़ा पहाड़ की समस्याएं केवल चुनावी मुद्दा बनकर रह गई है.बोरियो विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि हर चुनाव में विकास का सपना दिखाकर वोट तो ले लेते है,लेकिन चुनाव खत्म होते ही गांव की सुध लेने कोई नहीं आता,पानी,बिजली और सड़क की मांग वर्षों से जस की तस बनी हुई है.
प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है स्थिति
बीमार पड़ने पर खटिया ही एंबुलेंस-सालगाछी पंचायत के मुखिया सूरज पहाड़िया ने सिस्टम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि धोगोड़ा पहाड़ में यदि कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाता है तो उसे चार आदमी के सहारे खटिया में उठाकर पहाड़ से नीचे अस्पताल ले जाना पड़ता है,यह स्थिति आज के आधुनिक दौर में प्रशासन की संवेदनहीनता को दर्शाती है.आगे सूरज पहाड़िया ने बताया कि धोगोड़ा पहा ड़ में आज भी बिजली सिर्फ कागजों में है.गांव में बिजली के खंभे,तार और ट्रांसफार्मर तो लगा ए गए हैं,लेकिन यह सब सिर्फ दिखावे तक सी मित है,आज तक गांव में बिजली नहीं आई है और अंधेरे में रहने को ग्रामीण मजबूर है.
आखिर कब मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं?
द"न्यूज़ पोस्ट की जिम्मेदारों से सवाल-कब पहुंचेगा विकास? धोगोड़ा पहाड़ के ग्रामीणों को आखिर कब मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं? कब सड़क बनेगी,कब नल से पानी आएगा और क ब उनके घरों में बिजली की रोशनी पहुंचेगी? अब देखना यह है कि जिला प्रशासन और जन प्रतिनिधि इन सवालों पर कब गंभीर होते हैं या धोगोड़ा पहाड़ यूं ही विकास से कटकर रह जाएगा.
रिपोर्ट-गोविंद ठाकुर
4+