टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सोशल मीडिया पर SDM का एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें अश्लील डांस के दौरान नोट उड़ाते दिख रहे है. वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से सामने आए एक शर्मनाक मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है. अश्लील डांस के दौरान नोट उड़ाते और खुद डांस करते नजर आए मैनपुर SDM को सरकार ने पद से हटा दिया है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सरकार ने मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम को तत्काल प्रभाव से हटाने के साथ-साथ उन्हें शो-कॉज नोटिस भी जारी किया है. इसके अलावा पूरे मामले की जांच के लिए अपर कलेक्टर के नेतृत्व में एक जांच समिति बनाई गई है, जो अपनी रिपोर्ट कमिश्नर को सौंपेगी.
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल, गरियाबंद जिले के देवभोग क्षेत्र में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में ओडिशा से महिला डांसर्स को बुलाया गया था. आयोजन के दौरान महिला डांसर्स ने बेहद आपत्तिजनक और अश्लील डांस किया. इसी कार्यक्रम में मैनपुर SDM तुलसीदास मरकाम भी मौजूद थे.
वायरल हो रहे वीडियो में SDM तुलसीदास मरकाम महिला डांसर्स के डांस पर नोट उड़ाते हुए और ठुमके लगाते हुए साफ नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में यह भी दिख रहा है कि SDM खुद मोबाइल से अश्लील डांस का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे थे.
सोशल मीडिया पर मचा बवाल
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो को शेयर करते हुए लोग SDM के साथ-साथ मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की मांग करने लगे. आम लोगों का सवाल है कि प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की मौजूदगी में इस तरह का अश्लील कार्यक्रम आखिर कैसे होने दिया गया?
लोगों का कहना है कि इस कार्यक्रम ने न केवल छत्तीसगढ़ की सामाजिक मर्यादाओं को ठेस पहुंचाई, बल्कि कानून व्यवस्था का भी मजाक बना दिया. बताया जा रहा है कि मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया है. अब जांच समिति की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
4+