झारखंड का वह स्कूल जहां से निकलते हैं सबसे ज्यादा डॉक्टर-इंजीनियर, यहां मिला दाखिला तो भविष्य लगभग तय, जानिए पूरी एडमिशन प्रक्रिया


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में कई नामी-गिरामी शैक्षणिक संस्थान हैं, लेकिन एक स्कूल ऐसा भी है जिसे राज्य ही नहीं, बल्कि पूरे देश में उत्कृष्ट प्रतिभाओं की नर्सरी माना जाता है. यह स्कूल अब तक हजारों डॉक्टर और इंजीनियर देश को दे चुका है. यही वजह है कि लोग इसे मज़ाक-मजाक में नहीं, बल्कि गर्व से “डॉक्टर-इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री” कहते हैं. हम बात कर रहे हैं लातेहार जिले में स्थित प्रतिष्ठित नेतरहाट आवासीय विद्यालय की.
नेतरहाट आवासीय विद्यालय का नाम झारखंड के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों में सबसे ऊपर लिया जाता है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षाओं में टॉप-10 में जगह बनाने वाले छात्रों में बड़ी संख्या इसी विद्यालय के विद्यार्थियों की होती है. इतना ही नहीं, ओलंपियाड, राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में भी यहां के छात्र लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं.
1954 से शुरू हुई उत्कृष्टता की परंपरा
नेतरहाट आवासीय विद्यालय की स्थापना 15 नवंबर 1954 को हुई थी. इसके पहले प्राचार्य चार्ल्स नेपियर थे. शुरुआत में विद्यालय ने छह वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत केवल 60 छात्रों को प्रवेश दिया था. समय के साथ-साथ यह संस्थान शिक्षा का एक मजबूत स्तंभ बन गया और आज यहां सैकड़ों नहीं, बल्कि हजारों छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं.
किस कक्षा से होता है दाखिला
यह विद्यालय झारखंड के लातेहार जिले में स्थित है. यहां छात्रों का प्रवेश आमतौर पर 10 से 12 वर्ष की आयु में कक्षा 6 में कराया जाता है. दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य होता है.
हर वर्ष जुलाई माह में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होती है. सितंबर में एडमिट कार्ड जारी किए जाते हैं और उसी महीने प्रवेश परीक्षा आयोजित होती है. चयनित छात्रों की अंतिम सूची जारी होने के बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाती है. हर साल लगभग 100 छात्रों को ही प्रवेश मिलता है, जिससे प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी रहती है.
ऐसे करें आवेदन
नेतरहाट आवासीय विद्यालय में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क होता है. इच्छुक उम्मीदवार विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.netarhatvidyalaya.com से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. भरे हुए फॉर्म को आवश्यक दस्तावेजों के साथ डाक के माध्यम से विद्यालय के पते पर भेजा जाता है. वेबसाइट पर प्रवेश प्रक्रिया, पात्रता, जरूरी कागजात और परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध रहती हैं.
पढ़ाई के साथ सर्वांगीण विकास
यह विद्यालय केवल अकादमिक शिक्षा तक सीमित नहीं है. यहां खेलकूद, कृषि प्रशिक्षण, धातु व काष्ठ कला, कंप्यूटर शिक्षा और अनुशासन पर विशेष जोर दिया जाता है. यही कारण है कि यहां से निकलने वाले छात्र न सिर्फ पढ़ाई में, बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं.
कुल मिलाकर, नेतरहाट आवासीय विद्यालय झारखंड की शैक्षणिक पहचान का प्रतीक है. यहां दाखिला मिलना किसी सपने के सच होने से कम नहीं, क्योंकि यह स्कूल छात्रों को एक मजबूत भविष्य की दिशा में आगे बढ़ाने का काम करता है.
4+