नक्सलियों की आखरी उम्मीद भी टूटी,Hidma की जगह लेने वाला Dewa ने डाल दिया हथियार
.jpg)
.jpg)
रांची(RANCHI): नक्सलवाद अब खत्म होने की कगार पर है.एक तरफ मुठभेड़ में जवान कहर ढाह रहे है तो दूसरी ओर सुरक्षा बल के जवानों की दबिश से बड़े कुख्यात नक्सली हथियार डाल कर मुख्यधारा में लौटने को मजबूर है. अब सबसे बड़ा आत्म समर्पण हुआ है. जिससे नक्सलियों की आखरी उम्मीद भी खत्म हो गई. माओवादी संगठन के बटालियन का प्रमुख बारस देवा ने हथियार डाल दिया. जिससे एक बड़ी चोट नक्सलवाद को छत्तीसगढ़ में लगी है. हिडमा के मारे जाने के बाद देवा को ही उसकी जगह मिली थी. लेकिन अब PLGA बटालियन नंबर 1 के प्रमुख ने ही हथियार छोड़ दिया.
बारस देवा सबसे कुख्यात नक्सलियों में से एक है. बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ में आतंक का दूसरा नाम माना जाता है. कई बड़ी वारदातों में इसकी अहम भूमिका रही. हिडमा के मारे जाने के बाद माओवादियों ने इसे PLGA बटालियन 1 का प्रमुख बनाया. जिससे बड़ी कार्रवाई करने में माओवादी कामयाब हो सके. उनकी बटालियन 1 सक्रिय रहे. लेकिन जिस तरह से सुरक्षा बल के जवानों की दबिश बढ़ी. उससे हिडमा के सबसे करीबी साथी बरास को भी लगा की वह अब जंगल में ज्यादा दिन नहीं बच सकता है.
बस इसी डर के वजह से वह मुलुग के जंगल से होते हुए तेलंगाना पहुँच गया. तेलंगाना के हैदराबाद में सुरक्षा बल के जवानों के सामने आत्म समर्पण कर दिया. सूत्रों की माने तो बारस देवा के साथ उसके 17 साथी है. सभी हथियार के साथ आत्म समर्पण करने पहुंचे है. AK47 के साथ कई हाई टेक औटोमेटेड हथियार के साथ सरेंडर कर दिया है. हलाकी इसकी अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. जल्द ही पुलिस इसका खुलासा करेगी.
अब सवाल है कि बारास देवा कौन है. जिसके आत्म समर्पण पर इतना चर्चा है. ऐसे में बात करें तो बरास देवा हिडमा के गाँव पुवर्ती का रहने वाला है.नक्सल संगठन में लंबे समय में सक्रिय है. और बड़ी जिम्मेवारी इसके कंधे पर थी. कई वारदातों में इसका सीधा नाम सामने आया. हिडमा के मारे जाने के बाद माओवादियों ने इसे बटालियन का प्रमुख बना दिया. जिससे लड़ाई जारी रहे.
लेकिन 31 मार्च 2026 की डेड लाइन के तहत सुरक्षा बल के जवानों ने कार्रवाई तेज की. जिसमें कई कामयाबी मिली. सेंट्रल कमिटी सदस्य गणेश को मार गिराया. सभी जंगलों में जवानों का अभियान तेज हुआ. 03 जनवरी को भी नक्सलियों को बड़ी चोट पहुंची. बस्तर और सुकम में 14 नक्सलियों को मार गिराया. ऐसे में इसी बीच बरास देवा के आत्म समर्पण की खबर से जवानों का हौसला और भी बढ़ा है.
4+